HDFC-HDFC Bank Merger News : देश की कॉर्पोरेट हिस्ट्री (Corporate History) में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में एचडीएफसी (HDFC) का विलय सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन साबित होगा. एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी का विलय हो सकता है.


आपको बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (National Company Law Tribunal-NCLT) ने HDFC Bank में HDFC के प्रस्तावित विलय के लिए शेयरधारकों की बैठक बुलाने को मंजूरी दे दी है. इसी बैठक में विलय के लिए शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी. मालूम हो कि अप्रैल 2022 में एचडीएफसी बैंक ने इस विलय का ऐलान हुआ था. 


25 नवंबर को होगी बैठक


सभी शेयरधारकों की बैठक 25 नवंबर, 2022 को होना तय हुई है. एचडीएफसी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि इस बैठक में विलय के प्रस्ताव पर विचार करने के बाद उसे मंजूरी मिल सकेगी. HDFC Ltd को अपनी सब्सिडियरी HDFC Property Ventures (HPVL) को HDFC Bank को ट्रांसफर करने के लिए पहले ही SEBI की मंजूरी मिल चुकी है. सेबी मार्केट रेगुलेटर है.


सबसे बड़ी कंपनी का टेक-ओवर करेगा


एचडीएफसी बैंक ने 4 अप्रैल को कहा था कि वह होम लेने देने वाली सबसे बड़ी कंपनी का टेक-ओवर करेगा. इस डील की वैल्यू करीब 40 अरब डॉलर होगी. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक इंडिया का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा. एचडीएफसी बैंक में एचडीएफसी के विलय को पहले ही स्टॉक एक्सचेंजों का इन-प्रिंसिपल एप्रूवल मिल चुका है.


इस डील को PFRDA और CCI से भी ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का एसेट बेस करीब 18 लाख करोड़ रुपये होगा. विलय की प्रक्रिया अगले वित्त वर्ष की दूसरी या तिमाही तक पूरी होने की उम्मीद है. हालांकि, रेगुलेटरी एप्रूवल मिलने के बाद ही डील पूरी होगी.


ये होगा बड़ा बदलाव 


इस डील के बाद HDFC Bank 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डर्स की कंपनी बन जाएगी. एचडीएफसी के मौजूदा शेयरधारकों की इसमें 41 फीसदी हिस्सेदारी होगी. एचडीएफसी के शेयरहोल्डर को हर 25 शेयरों के एवज में एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. 


बैंक का शेयर में आई मजबूती 


एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 14 अक्टूबर को जबर्दस्त मजबूती आई थी. बैंक का शेयर 3.76 फीसदी चढ़कर 1446 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले 1 साल में इस शेयर का प्रदर्शन अच्छा नही रहा है. इस दौरान इसका प्राइस 13 फीसदी से ज्यादा गिरा है.एचडीएफसी के शेयरों में भी शुक्रवार यानी 14 अक्टूबर को 2.91 फीसदी की मजबूती आई. कारोबार के अंत में यह शेयर 2349 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में यह शेयर 16 फीसदी से ज्यादा गिरा है.


ये भी पढ़ें-


Ration Card: जल्द शुरू होगा वेर‍िफ‍िकेशन, अपात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड होंगे रद्द, जानें क्या है वजह