HDFC-HDFC Bank Merger: इसी साल अप्रैल में देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने घोषणा की थी कि वह एचडीएफसी बैंक के साथ विलय करेगी. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे काम आगे बढ़ रहा है और अब फेयर ट्रेड रेगुलेटर कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने भी इस विलय को अपनी मंजूरी दे दी है.
CCI ने ट्वीट में दी जानकारी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के विलय के प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद इस दिशा में दोनों एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. सीसीआई ने शुक्रवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ट्वीट में कहा, 'एचडीएफसी लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी इन्वेस्टमेंट्स और एचडीएफसी होल्डिंग्स के विलय संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है.'
अप्रैल में हुआ था विलय का एलान
जब भी बाजार में एक निश्चित सीमा से अधिक का सौदा होता है तो उसे अनुचित व्यापार प्रथाओं पर नजर रखने के लिए नियामक से अनुमोदन की आवश्यकता होती है. देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अप्रैल में एचडीएफसी बैंक के साथ विलय का फैसला किया था जिसके बाद इसके निवेशकों के मन में कई सवाल खड़े हो गए थे.
भारतीय कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़ी डील में से एक
भारतीय कॉरपोरेट इतिहास के सबसे बड़ी डील में से एक एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के विलय को देश का केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज पहले ही सैद्धांतिक रूप से अपनी मंजूरी दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें