HDFC Hikes Home Loan Rates: महंगी ईएमआई की मार! एचडीएफसी ने महंगा किया कर्ज, जानें कितनी बढ़ी EMI
HDFC Home Loan Rates Update: हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी ने भी रेपो के बढ़ने के बाद होम लोन महंगा कर दिया है.
HDFC Hikes Home Loan Rates: होम लोन लेकर आशियाना खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है. देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC लिमिटेड ने अपने लेंडिंग रेट में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी 20 दिसंबर 2022 यानि कल से लागू हो जाएगी. इसी के साथ एचडीएफसी का होम लोन महंगा हो गया तो जिन लोगों ने पहले से होम लोन ले रखा है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी. एचडीएफसी के होम लोन की ब्याज दर से 8.20 फीसदी से शुरू होती है. लेकिन इस बढ़ोतरी के साथ नई दर कम से कम 8.55 फीसदी हो सकती है.
8 महीने में 8वीं बार बढ़ाई ब्याज दरें
बीते 8 महीने में एचडीएफसी ने 8वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. HDFC ने अपने बयान में कहा, “एचडीएफसी हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) बढ़ाने का फैसला किया है. एडजस्टेबल रेट होम लोन (ARHL) में 35 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है.”
20 लाख रुपये का होम लोन
अभी 20 साल के लिए 20 लाख रुपये के होम लोन पर 8.65 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 17,547 रुपये ईएमआई का भुगतान करना पड़ रहा था. लेकिन नई होम लोन रेट 9 फीसदी हो जाएगी जिसके बाद 17,995 रुपये ईएमआई चुकाना होगा.
30 लाख रुपये का होम लोन
अगर आपने 30 लाख रुपये का होम लोन 15 वर्ष के लिए लिया हुआ है जिसपर अभी 8.75 फीसदी के दर से 29983 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा है. लेकिन एचडीएफसी के ब्याज दरें बढ़ाने के बाद नई दरें 9.10 फीसदी हो जाएगी और उसपर 30,607 रुपये ईएमआई चुकाना होगा.
अन्य बैंक भी जल्द बढ़ा सकते हैं ब्याज दर
आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद एक के बाद एक बैंक से लेकर हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ब्याज दरें बढ़ाते जा रहा हैं. एसबीआई के बाद अब एचडीएफसी भी होम लोन के ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर चुकी है. माना जा रहा है कि दूसरे बैंक भी बढ़ोतरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें