HDFC Home Loan: अगर आपका भी घर खरीदने का प्लान है या फिर आप होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो अब से आपको ज्यादा ब्याज देना होगा. होम लोन की सुविधा देने वाली प्राइवेट सेक्टर की कंपनी HDFC Limited ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आज से होम लोन लेने वालों को एक्सट्रा ब्याज देना होगा. बता दें ब्याज की दरों में 0.05 फीसदी का इजाफा किया गया है. इसके अलावा अगर आपने पहले से ही होम लोन ले रखा है तो आपकी EMI में भी इजाफा हो जाएगा.
कंपनी ने जारी किया बयान
HDFC की ओर से ब्याज दरों में किया गया इजाफा अन्य ऋणदाताओं द्वारा उठाए गए कदम के अनुरूप ही है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी होम लोन की दरों में इजाफा कर चुका है. कंपनी ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘एचडीएफसी ने होम लोन पर अपनी खुदरा प्रमुख ऋण दर (RPLR) को एक मई, 2022 से 0.05 फीसदी बढ़ा दिया है.'
SBI भी बढ़ा चुका है दरें
हालांकि नए ग्राहकों के लिए दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. उनके लिए ब्याज दर कर्ज की राशि और अवधि के हिसाब से 6.70 से 7.15 फसीदी तक रहेगी. इससे पहले पिछले महीने एसबीआई और अन्य ऋणदाताओं ने बेंचमार्क लोन की दर में बढ़ोतरी की थी.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाया था होम लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल ही में होम लोन की दरों में कटौती की है. आपको बता दें कि जहां बाकी बैंक अपने लोन के रेट्स को बढ़ा रहे हैं वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने उसे घटाने का फैसला किया है. पिछले दिनों बैंक ने अपने MCLR को बढ़ाने का ऐलान किया था. MCLR ने करीब 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद भी बैंक ने होम लोन के ब्याज दरों में कटौती की है.
रियल स्टेट सेक्टर में आ रही तेजी
बैंक ऑफ बड़ौदा के GM एचटी सोलंकी ने बताया है कि पिछले कुछ समय से रियल स्टेट में तेजी देखी जा रही है. कोरोना के बाद से होम लोन लेने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इससे देखते हुए बैंक ने यह फैसला किया है कि एक निश्चित अवधि के लिए सस्ते ब्याज दर ऑफर कर ग्राहकों को बड़ा लाभ देगा. इससे ग्राहक जल्द से जल्द अपने घर का सपना पूरा कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Sensex की टॉप-5 कंपनियों का 67,843 करोड़ रुपये बढ़ा एमकैप, HUL-RIL को हुा सबसे ज्यादा फायदा