NBFC HDFC Limited Hike FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ही तमाम बैंक और गैर वित्तीय संस्थान (Non Banking Financial Company) अपने लोन, एफडी (FD) और सेविंग खाते (Saving Bank Account) की ब्याज दर बढ़ा रहे हैं. होम लोन (Home Loan), बिजनेस लोन (Business Loan), कार लोन (Car Loan) या किसी अन्य प्रकार का लोन लेने पर ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है. साथ ही ग्राहकों को सेविंग बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में भी ज्यादा ब्याज दर मिल रहा है.


रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से ज्यादातर बड़े बैंक ने अपनी यहां ग्राहकों को ऑफर की जाने वाली FD की ब्याज दरों (FD Rate of Interest) को बढ़ाने का फैसला किया है. अब इसमें बड़े NBFC एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) का नाम भी शामिल है. हाल ही में एचडीएफसी लिमिटेड अपने ग्राहकों को बड़ा लाभ देते हुए अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी का फैसला किया है. बैंक ने अपनी नई ब्याज दरें 27 जून 2022 से लागू कर दी है. इस NBFC पर अधिकतम रेट ऑफ इंटरेस्ट 7.05% मिल रहा है. तो चलिए हम आपको एचडीएफसी लिमिटेड पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में बताते हैं-


HDFC ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Green Fixed Deposits)


पर्यावरण को बचाने के लिए HDFC अपने पैसे संयुक्त राष्ट्र में लाता है. ऐसे में निवेशक इस स्कीम में पैसे लगाकर बाद में बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. इस स्पेशल डिपॉजिट स्कीम आप 2 करोड़ रुपये तक का एफडी करने की सुविधा मिलती है. इस स्कीम के तहत आप स्पेशल, प्रीमियम और रेगुलर डिपॉजिट करने का मौका मिलता है. यह ब्याज दर सालाना आधार पर हैं. जानते हैं इसके ब्याज दर के बारे में-



  • 24 से 35 महीने की एफडी- 6.40%

  • 36 से 59 महीने तक- 6.60%

  • 60 से 83 महीने तक- 6.70%

  • 84 से 120 महीने तक- 6.80%


HDFC लिमिटेड बेसिक फिक्स्ड डिपॉजिट (HDFC Ltd Basic Fixed Deposits)
एचडीएफसी लिमिटेड की बेसिक फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में भी बदलाव किया गया है. यह ब्याज दर सालाना आधार पर हैं. जानते हैं एफडी पर मिलने वाले ब्याज दर के बारे में-



  • 12 से 23 महीने तक-6.00%

  • 24 से 35 महीने तक-6.50%

  • 36 से 59 महीने तक-6.70%

  • 60 से 83 महीने तक-6.80%

  • 84 से 120 महीने तक-6.90%


ये भी पढ़ें-


Railway Update: यात्रीगढ़ ध्यान दें! रेलवे ने आज 148 ट्रेनों को किया कैंसिल, यहां चेक करें अपने ट्रेन का स्टेटस


Post Office के सेविंग अकाउंट और पेमेंट बैंक अकाउंट को ऐसे करें लिंक, यहां है तरीका