नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद जहां देश के लगभग सभी सरकारी और निजी बैंकों ने अपने लोन की दरें घटाई वहीं अब एनबीएफसी और होम लोन फाइनेंस कंपनियां भी अपने लोन की दरें कम करके लोगों को फायदे दे रही हैं. होम लोन फाइनेंस की सबसे बड़ी कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए लोन पर ब्याज दरें 0.15 फीसदी सस्ता कर दी हैं.
कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा कि उसने रिटेल लोन पर प्रधान दर (आरपीएलआर) 0.15 फीसदी घटा दी है. यह दर एनआरआई और पीआईओ कार्डधारकों के लिए भी लागू होगी.
एचडीएफसी नया कर्ज लेने वालों के लिए ब्याज में इस महीने पहले ही कमी की घोषणा कर चुका है. एचडीएफसी ने 75 लाख रुपये तक के लोन पर ब्याज घटा कर 8.7 फीसदी कर दिया गया है. इससे ज्यादा के कर्ज पर ब्याज 8.75 फीसदी होगा. वहीं महिलाओं को स्पेशल छूट देते हुए ब्याज में 0.05 फीसदी की छूट दी गई है.