Defence Sector Fund: डिफेंस सेक्टर में सरकार का जोर मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर बनाने पर है. जिसका बड़ा फायदा घरेलू रक्षा कंपनियों को मिलने वाला है. सरकार द्वारा हाल में किए गए घोषणाओं का बड़ा फायदा डिपेंस कंपनियों को मिला है जिसके चलते शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है. अब डिफेंस सेक्टर को लेकर म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ऐसा फंड लेकर आ रही है जो केवल डिफेंस सेक्टर से जुड़े शेयरों में निवेश करेगा. देश के तीसरे सबसे बड़े एसेट मैनेजर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने डिफेंस फंड लॉन्च करने के लिए के लिए आवेदन किया है. 


एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का डिफेंस फंड  म्यूचुअल फंड उद्योग में अपने तरह का पहला फंड होगा. एचडीएफसी डिफेंस फंड एक सेक्टोरल फंड होगा जो रक्षा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करेगा. बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी मिलने के बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड इस डिफेंस फंड को लॉन्च कर सकेगा. 


इसे नए लॉन्च किए गए निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स के साथ बेंचमार्क किया जाएगा. इंडेक्स में स्टॉक के मौजूदा सेट में एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और सोलर इंडस्ट्रीज शामिल हैं. सूचकांक में वे कंपनियां शामिल होंगी जो रक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं या जो रक्षा उद्योग से अपने 10 फीसदी तक हासिल करती हैं.  निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने चार सालों में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की म्यूचुअल फंड में  निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


घर खरीदना भी हुआ महंगा, ग्लोबल लिस्ट में भारत पहुंचा 51वें स्थान पर, Knight Frank ने जारी की रिपोर्ट


Cryptocurrency: क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के खुलने का सरकार के पास नहीं है कोई डाटा, बढ़ते विज्ञापनों की भी जानकारी नहीं