HDFC quarterly results: इस समय कंपनियां अपने तिमाही रिजल्ट जारी कर रही है. आज देश की सबसे बड़ी लोन देने वाली कंपनी HDFC ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 32 फीसदी बढ़कर 3,780 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में HDFC को 2,870 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. अगर पिछले एक साल में निवेशकों के फायदे की बात करें तो कंपनी ने निवेशकों को 32.40 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


निवेशकों को दिया 29,048.55 फीसदी का रिटर्न
आज के कारोबार के बाद कंपनी का शेयर 1.65 फीसदी की तेजी के साथ यानी 26.15 रुपये बढ़कर 1,609.00 रुपये पर बंद हुआ है. वहीं, जब से ये स्टॉक बाजार में लिस्ट हुआ है तब से लेकर आजतक इस कंपनी ने निवेशकों को 29,048.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. 


कुल आय में हुआ इजाफा
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (HDFC) ने शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 12,226.39 करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 11,732.70 करोड़ रुपये था.


पर्सनल अप्रूवल हुआ आसान
बंधक ऋणदाता ने बताया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त छमाही के दौरान पर्सनल अप्रूवल और डिस्वर्समेंट में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमशः 67 फीसदी और 80 फीसदी का इजाफा हुआ है. एचडीएफसी ने कहा कि संचयी आधार पर समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 5,670.47 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 5,035.41 करोड़ रुपये था. 


होम लोन की मांग में है तेजी
इसी तरह संचयी आधार पर कुल आय 34,090.45 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,603.51 करोड़ रुपये हो गई. एचडीएफसी ने कहा, ‘होम लोन की मांग मजबूत बनी हुई है. किफायती आवास खंड के साथ ही महंगी संपत्तियों के आवास ऋण में वृद्धि देखी गई.’’


यह भी पढ़ें:
केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?


Diesel Price: IOC ने शुरू की खास सुविधा, अब घर बैठे मोबाइल से ऑर्डर करें डीजल, जानें क्या है तरीका?