HDFC ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.15 फीसदी घटाई, ग्राहकों को होगा फायदा
HDFC ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.15 फीसदी घटा दी हैं. इसके रिटेल ग्राहकों को नई घटी हुई ब्याज दरों का फायदा होगा.
![HDFC ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.15 फीसदी घटाई, ग्राहकों को होगा फायदा HDFC reduced home laon RPLR by 0.15 perent, Home loan will get cheaper HDFC ने होम लोन पर ब्याज की दरें 0.15 फीसदी घटाई, ग्राहकों को होगा फायदा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/22141723/hdfc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः इस लॉकडाउन के समय में लोग अपनी ईएमआई के पेमेंट के लिए परेशान हैं बैंकों और हाउसिंग कंपनियों के पास लोन की ज्यादा डिमांड नहीं है. ऐसे में एचडीएफसी (हाउसिंग फाइनेंस डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) ने होम लोन के रेट में कटौती का एलान किया है जिसके बाद इसके होम लोन सस्ते हो जाएंगे.
एचडीएफसी लिमिटेड ने अपने हाउसिंग लोन के रिटेल प्राइम लैंडिंग रेट (RPLR) में कटौती का एलान किया है. इसमें 0.15 फीसदी की कटौती की गई है और ये घटी हुई दरें 22 अप्रैल यानी आज से लागू हो गई हैं.
एचडीएफसी लिमिटेड के हाउसिंग लोन की दरों में कटौती करने के बाद नई दरें 7.85 फीसदी से 8.15 फीसदी के बीच होंगी और ये सैलरीड क्लास के लिए होंगी. वहीं इस कटौती के बाद इसकी होम लोन की मांग में तेजी आने की उम्मीद है.
किन-किन को होगा फायदा इन घटी हुई दरों का फायदा रिटेल होम लोन लेने वालों ग्राहकों को मिलेगा और पुराने ग्राहक भी इन कम ब्याज दरों का फायदा ले पाएंगे. सैलरीड क्लास को भी इन नई दरों के चलते फायदा होगा.
HDFC बैंक ने भी घटाई थी लोन की दरें इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने भी अप्रैल की शुरुआत में ब्याज दरें घटाई थीं और इनमें 0.20 फीसदी की कटौती की थी. बैंक एक दिन के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) को घटाकर 7.60 फीसदी पर तय कर दिया है. वहीं, बैंक ने एक साल का एमसीएलआर 7.95 फीसदी की दर पर तय कर दिया है.
SBI ने कम किया MCLR स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस महीने अपने सभी टर्म लोन पर एमसीएलआर में 0.35 फीसदी की कटौती कर दी है जिसके बाद एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसदी से घटकर 7.40 फीसदी पर आ गया है. एसबीआई की नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें
Facebook का रिलायंस Jio में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का एलान, 43,574 करोड़ रुपये निवेश करेगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)