HDFC RPLR Rate: एचडीएफसी (HDFC) ने दो महीने में दूसरी बार ब्याज दरों (Interest Rate) में बढ़ोतरी का एलान किया है. एचडीएफसी ने अपने Retail Prime Lending Rate (RPLR) में रिवीजन का फैसला ले लिया है. एचडीएफसी ने कहा है कि सभी तरह के होम लोन प्रोडक्ट पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी गई है.
क्या कहा कंपनी ने
एचडीएफसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी अपना RPLR बढ़ा रही है जिसके आधार पर बेंचमार्क एडडस्टेबेल रेट होम लोन (ARHL) में 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई है. ये आज एक जून से प्रभावी हो गई है.
क्यों लिया एचडीएफसी ने ये फैसला
पिछले महीने यानी मई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की समीक्षा में रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद से कई बैंकों और लोन कंपनियों का दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. एचडीएफसी ने इससे पिछली बढ़ोतरी रेपो रेट में इजाफे से पहले की थी और इस बार की बढ़त के पीछे एचडीएफसी ने आरबीआई के फैसले को कारण बताया है.
इससे पहले कब बढ़ाई थी एचडीएफसी ने ब्याज दरें
बता दें कि इससे पहले एचडीएफसी ने 9 अप्रैल 2022 को ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट यानी 0.30 फीसदी का इजाफा किया था. एचडीएफसी ने कहा है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ये फैसला आज यानी एक जून से लागू हो गया है.
जानिए एचडीएफसी के अलग-अलग कैटेगरी के लोन की नयी दरें
780+ सिबिल स्कोर वालों के लिए होम लोन की नयी दरें
7.00 फीसदी से बढ़कर 7.05 फीसदी हुआ
30 लाख रुपये तक के लोन के लिए नयी दरें
महिलाएं- 7.05 फीसदी से 7.10 फीसदी
अन्य- 7.10 फीसदी से 7.15
30 लाख से 75 लाख रुपये तक के लोन के लिए नयी दरें
महिलाएं- 7.30 फीसदी से 7.35 फीसदी
अन्य- 7.35 फीसदी से 7.40 फीसदी
75 लाख रुपये से ज्यादा के लोन के लिए नयी दरें
महिलाएं- 7.40 फीसदी से 7.45 फीसदी
अन्य- 7.45 फीसदी से 7.50 फीसदी
ये भी पढ़ें
PNB Loan Costly: पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगी हुई बैंक के लोन की EMI, जानें