HDFC Securities Top Picks: ब्रोकरेज हाउस ने इन दो शेयरों में निवेश की दी सलाह, मिल सकता है शानदार रिटर्न
HDFC Securities: एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने निवेशकों को जो दो स्टॉक्स KEI Industries और Ion Exchange के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और इंजीनियरिंग सेक्टर्स से जुड़ी हैं.
Top Stock Picks: ब्रोकरेज हाउस और रिसर्च फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने निवेशकों को स्टॉत्स खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि दोनों कंपनियां अपने वाले दो तिमाही में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकती है. एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने निवेशकों को जो दो स्टॉक्स KEI Industries और Ion Exchange के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स और इंजीनियरिंग सेक्टर्स से जुड़ी हैं.
KEI Industries - ये कंपनी मिडसाइज केबल बनाने वाली कंपनी है जो ईपीसी में भी एक दशकों से है. ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटिजके मुताबिक कंपनी बेहतर दिशा में आगे बढ़ रही है. हाउसिंग सेक्टर, कैपिटल एक्सपेंडिचर और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स का कंपनी को जबरदस्त फायदा मिल रहा है. कंपनी सलाना 20 फीसदी रिटर्न देने की क्षमता रखती है. एचडीएफसी सिक्योरिटिज के मुताबिक KEI Industries का शेयर 1430 रुपये रुपये तक जा सकता है और निवेशकों को 1198 से लेकर 1221 रुपये के बीच में शेयर खरीदना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस ने 1081 से 1103 रुपये का स्टॉप लॉस रखने को कहा है.
Ion Exchange - ये पानी और पर्यावरण मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी है. साथ ही पानी के लिए स्पेशलिटी केमिकल्स और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट से जुड़े कारोबार में है. एचडीएफसी सिक्योरिटिज ने निवेशकों को 1790 से 1820 रुपये के भाव पर खरीदने की सलाह दी है. साथ ही 1630 से 1650 रुपये के लेवल तक आने पर और खऱीदारी करने की सलवाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर 1996 रुपये और बुल केस में 2,138 रुपये के लेवल को अगले दो तिमाही में छू सकता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
Gold Price Today: 50,000 रुपये के नीचे फिसला सोना, क्या सोने की खरीदारी का ये है सही समय?