हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाने की मोहलत 15 मई तक बढ़ी, पॉलिसीधारकों को राहत
सरकार ने उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए 15 मई या उससे पहले पेमेंट करने की अनुमति दे दी है जिनकी पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पाई है.
![हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाने की मोहलत 15 मई तक बढ़ी, पॉलिसीधारकों को राहत Health and third party motor insurance premium could be renew till 15th may हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम चुकाने की मोहलत 15 मई तक बढ़ी, पॉलिसीधारकों को राहत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/27133148/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देश के करोड़ों हेल्थ और मोटर व्हीकल पॉलिसी धारकों को राहत दी गई है. सरकार ने मोटर व्हीकल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम को जमा करने की को बढ़ाने का फैसला ले लिया है. कोरोना वायरस की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने हेल्थ और थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस की प्रीमियम चुकाने की आखिरी तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है. सरकार ने इसके लिए नॉटिफिकेशन जारी कर दिया है.
आज इस बारे में जानकारी दी गई कि वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पॉलिसीहोल्डर्स को राहत दी है. मोटर व्हीकल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रिन्यूअल के लिए 15 मई से पहले या 15 मई तक का समय दिया गया है.
वो पॉलिसीधारक जिनकी लॉकडाउन के कारण हेल्थ और ऑटो इंश्योरेंस पॉलिसी का रिन्यूअल नहीं हो पाया था, सरकार ने उन पॉलिसीधारकों को अपनी पॉलिसी रिन्यू कराने के लिए 15 मई या उससे पहले पेमेंट करने की अनुमति दे दी है.
पहले भी दी थी सरकार ने राहत इससे पहले सरकार की ओर से 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक जमा कराने वाले प्रीमियम को 21 अप्रैल तक जमा करने की सुविधा पॉलिसीहोल्डर्स को दी गई थी. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए भी जिन लोगों को 25 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रीमियम जमा कराने थे उनको 21 अप्रैल तक प्रीमियम जमा कराने का सुविधा दी गई थी.
ये भी पढ़ें
20 अप्रैल से जारी होंगे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, 6 किश्तों में आएंगे, जानें सारी तारीखें
रोजाना 7 रुपये बचाकर आप पा सकते हैं 60 हजार रुपये पेंशन, यहां जानें सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)