Health Insurance: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी से मिलते हैं ये बेहतरीन फायदे, इतने लाख तक का मिलता है कवर
Health Insurance Benefits: आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसके द्वारा बीमाधारक के भर्ती होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्चा कवर किया जाता है. बीमा में आयुष भी कवर किया जाता है.
Arogya Sanjeevani Policy: कोरोना महामारी (Corona Pandemic)शुरू होने के बाद सभी लोगों के मन में अपनी स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ी है. आजकल हर व्यक्ति किसी ना किसी तरह का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ले रखा है. लेकिन, अगर आपने किसी तरह का इंश्योरेंस नहीं कराया है तो आरोग्य संजीवनी पॉलिसी (Arogya Sanjeevani Policy) एक बेहतरीन हेल्थ बीमा ऑप्शन हो सकता है. ऐसी ही एक बेहतरीन बीमा पॉलिसी है आरोग्य संजीवनी पॉलिसी है. IRDAI जो कि बीमा नियामक IRDAI उसने हेल्थ पॉलिसी लेने में कुछ बड़े बदलाव किये हैं. इसके अनुसार आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की मिनिमम राशि 50,000 रुपये और मैक्सिमम राशि 10,00,000 रुपये तक की कवरेज कर दी गई है. इस पॉलिसी को आप 18 से 65 साल तक की उम्र तक ले सकते हैं.
पॉलिसी की खास बातें-
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि इसके द्वारा बीमाधारक के भर्ती होने से लेकर इलाज तक का सारा खर्चा कवर किया जाता है. बीमा में आयुष और मोतियाबिंद भी कवर किया जाता है. इस पॉलिसी में के द्वारा आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा किया जाता है. इस पॉलिसी के प्रीमियम (Policy Premium) का चुनाव आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं. इसमें सलाना, 6 महीने या मासिक आधार पर भी कर सकते हैं. इसका प्रीमियम एक जैसा ही होता है.
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में होते हैं दो तरह के प्लान-
-इंडिविजुअल प्लान (Individual Plan) में आप केवल अकेले के लिए पॉलिसी लें सकते हैं.
-फैमली फ्लोटिंग प्लान इसमें बीमाधारक के साथ-साथ उसकी पत्नी/पति, माता-पिता, सास-ससुर और बच्चों को शामिल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Bank Account Put on Hold: बैंक खाते को कर दिया गया है होल्ड, ऐसा होने पर क्या करें, यहां समझें पूरी बात
आरोग्य संजीवनी पॉलिसी में क्या-क्या होता है कवर ((Arogya Sanjeevani Policy Cover)-
-अस्पताल में भर्ती होने से लेकर इलाज का खर्चा.
-कोरोना के इलाज का खर्चा.
-वैरिफाइड आयुष हॉस्पिटल से आयुर्वेद, होमियोपैथी, सिद्धा के इलाज का खर्चा.
-आपको हर दिन 5 हजार रुपये रूम रेंट कवर भी मिलता है.
-एम्बुलेंस खर्चा 2,000 रुपये मिलता है.
-दुर्घटना या बीमारी में डेंटल और प्लास्टिक सर्जरी का खर्चा भी कवर किया जाता है.
ये भी पढ़ें: LIC Premium: क्या आपका भी एलआईसी प्रीमियम रिफंड का पैसा फंसा है? इन आसान तरीके से करें उसे चेक