(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Insurance: पर्सनल फाइनेंस में बहुत जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस, सिर्फ तन-मन नहीं, धन का भी करता है बचाव
Health Insurance Benefits: हेल्थ इंश्योरेंस न सिर्फ आपका सही शारीरिक स्वास्थ्य सुनिश्चित करता है, बल्कि इससे आपके मॉकेट और मन की सेहत भी सुरक्षित रहती है...
(मयंक बथवाल)
पर्सनल फाइनेंस और निवेश की बात करते समय, हम अक्सर स्टॉक, म्यूचुअल फंड, पीपीएफ जैसे तरीकों की बात करते हैं. धन सृजन के लिए ये निवेश विकल्प वाकई महत्वपूर्ण हैं, लेकिन एक ऐसा पहलू है जिसे हम अक्सर नजरअंदाज कर कर देते, जो अगर सबसे अधिक महत्वपूर्ण नहीं है तो भी आवश्यक जरूर है और वह है- स्वास्थ्य बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस. मेरा दृढ़ विश्वास है कि स्वास्थ्य बीमा में निवेश, खर्च की पारंपरिक धारणा से परे है. यह एक रणनीतिक और दूरदर्शी वित्तीय फैसला है. आज के दौर में स्वास्थ्य संबंधी अनिश्चितताएं बढ़ी हैं और ऐसे में अच्छा स्वास्थ्य बीमा लेना केवल विवेकपूर्ण नहीं है बल्कि यह आपके और आपके प्रियजनों के भविष्य की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. आइए जानते हैं हेल्थ इंश्योरेंस क्यों जरूरी है और इसके क्या फायदे हैं...
स्वास्थ्य देखभाल की बढ़ती लागत के मद्देनजर सुरक्षा
भारत की मौजूदा मेडिकल इंफ्लेशन दर लगभग 15% है और ओपीडी या आउट-ऑफ-पॉकेट खर्च (जो कि ज्यादातर सामान्य मेडिक्लेम पॉलिसियों के अंतर्गत शामिल नहीं होता है) में सभी इलाज के खर्च का लगभग 60% हिस्सा शामिल होता है. अगर अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाए या कोई पुरानी बीमारी हो तो बहुत पैसे खर्च हो सकते हैं.
सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा प्रकाशित सतत विकास लक्ष्य राष्ट्रीय संकेतक फ्रेमवर्क प्रगति रिपोर्ट 2023 के निष्कर्षों के अनुसार, 9 करोड़ से अधिक भारतीय अपनी घरेलू आय का 10% से अधिक स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च करते हैं. इससे भी अधिक चिंताजनक बात यह है कि उनमें से 3.1 करोड़ लोग अपनी आय का एक चौथाई से अधिक अपने स्वास्थ्य देखभाल पर खर्च करते हैं.
स्वास्थ्य बीमा को एक निवेश के रूप में देखने की सबसे बड़ी वजह है कि भारत में स्वास्थ्य देखभाल की लागत में लगातार वृद्धि हो रही है. चिकित्सा व्यय, खासकर गंभीर बीमारियों या सर्जरी पर होने वाला खर्च आर्थिक रूप से लोगों की कमर तोड़ सकता है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेकर आप अपने आप को और अपने परिवार को स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों के संभावित बोझ से बचाते हैं. यह वित्तीय सुरक्षा अमूल्य हो सकती है, जो आपकी मेहनत की कमाई और निवेश की सुरक्षा करती है.
अच्छे इलाज तक पहुंच
मेरे लिए, स्वास्थ्य बीमा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इससे आपको बेहतरीन इलाज की सुविधा मिलती है और यह तब उपलब्ध होती है जब आपको इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां अक्सर पैनल में शामिल अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के नेटवर्क के साथ आती हैं. इसका मतलब है कि आपको इलाज की अच्छी सुविधा और बेहतरीन विशेषज्ञों तक पहुंच मिलती है. आपात स्थिति या सोच-समझ कर इलाज करने के फैसले की स्थिति में, आप कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं, जिससे आपको आखिरी मौके पर पैसे की व्यवस्था करने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी. इससे समय पर और प्रभावी इलाज कराने की संभावना काफी बढ़ सकती है, जो किसी भी स्थिति में पूरी तरह से ठीक होने के लिए महत्वपूर्ण है.
अच्छे इलाज तक पहुंच कुल मिलकर स्वास्थ्य देखभाल परितंत्र की दक्षता और प्रभावशीलता में योगदान करती है. यह स्वास्थ्य देखभाल के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है. इससे नई तरह की मेडिकल टेक्नोलॉजी अपनाने में भी मदद मिलती है, जिससे अंततः सभी पॉलिसीधारकों और समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को लाभ होता है.
आपकी बचत और निवेश की सुरक्षा
स्वास्थ्य से जुड़ी दिक्कत किसी भी उम्र में पैदा हो सकती है, और इलाज का खर्च आपको परेशान कर सकता है. अधिकांश लोग अचानक इलाज की जरूरत पड़ने की स्थिति में अपनी बचत पर भरोसा करते हैं, लेकिन मुद्रास्फीति के साथ इलाज का खर्च कर पाने के लिए यह कभी भी पर्याप्त नहीं होता है. अपनी बचत और निवेश को अपनी वित्तीय सुरक्षा और भविष्य के लक्ष्यों की नींव मानें. स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियां इन संसाधनों में तेज़ी से सेंध लगा सकती हैं. स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी होने से ऐसी अप्रत्याशित परिस्थितियों के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है. इसमें अस्पताल में भर्ती होना, सर्जरी, दवाएं, नैदानिक परीक्षण और अन्य चिकित्सा उपचार शामिल हैं.
आप स्वास्थ्य बीमा में निवेश कर अपनी हर तरह की वित्तीय संपत्ति के लिए सुरक्षा का घेरा तैयार करते हैं. इससे यह तय होता है कि आपकी बचत और निवेश बरकरार रहे, ताकि आप अपने दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों और आकांक्षाओं को पूरा करते रहें.
मन की शांति
स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षा का एक अमूर्त लेकिन बेशकीमती स्वरूप है. इससे आपको मन की शांति मिलती है. आपको यह पता होता है कि आप और आपका परिवार बीमारी या अचानक इलाज की जरूरत पड़ने की स्थिति के समय सुरक्षित हैं. यह आश्वासन आपको उस तरह के तनाव, चिंता और अनिश्चितता को कम करता है जो अक्सर स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के साथ जुड़ा होता है. कुल मिलाकर ऐसी मन की यह शांति लोगों को भावनात्मक रूप से मजबूत करती है. यह कुल मिलाकर मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है, स्वास्थ्य देखभाल के वित्तीय और तार्किक पहलुओं से जुड़े मनोवैज्ञानिक बोझ को कम कर सकता है. यह लोगों की दृढ़ता, अनुकूलनशीलता और उत्पादकता की क्षमता को बढ़ाता है.
टैक्स बेनेफिट
भविष्य के खर्चों को पूरा करने के अलावा, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम वर्तमान में भी फायदेमंद हो सकता है. स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम एक सीमा तक कर कटौती के अंतर्गत आता है. स्वास्थ्य बीमा होने से आपकी कुल कर देनदारी कम होती है. भारत में, आपके, आपके जीवनसाथी, बच्चों और माता-पिता के लिए भुगतान किए गए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम, आयकर अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. यह डिडक्शन, स्वास्थ्य बीमा में निवेश करने के लिए एक आकर्षक प्रोत्साहन है. इस तरह आप न केवल अपने परिवार के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप अपनी कर योग्य आय को भी कम कर पाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप संभावित बचत होती है, जिसे अन्य निवेशों में लगाया जा सकता है.
जल्दी निवेश करें, लंबे समय के लिए निवेश करें
जल्दी शुरुआत करना जरूरी है, क्योंकि इससे आपको कम प्रीमियम लगता है और व्यापक कवरेज की सुविधा मिलती है, जो जीवन भर आपके साथ रहेगी. जब आप जल्दी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ले लेते हैं, तो आप बीमा कंपनी के साथ हेल्थ हिस्ट्री बनानी शुरू हो जाती है. यह लंबी अवधि में फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि भविष्य में पैदा होने वाली स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी परेशानी को बिना इंतजार किये या टाले कवर किया जाएगा. याद रखें, आपका स्वास्थ्य आपकी सबसे बेशकीमती संपत्ति है. स्वास्थ्य बीमा में निवेश, स्वास्थ्य और भलाई के व्यापक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप है. यह स्वास्थ्य देखभाल के प्रति एक सक्रिय दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है और स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए नियमित जांच तथा निवारक उपायों के लिए प्रोत्साहित करता है.
(लेखक मयंक बथवाल, बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी हैं. लेख में दी गई जानकारियां व विचार उनके निजी हैं. उनसे ABPLive.com की कोई सहमति नहीं है.)
ये भी पढ़ें: साल 2023 के 9 सबसे अच्छे इक्विटी म्यूचुअल फंड, एसआईपी पर जिन्होंने दिया 60 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न