आपने भी करा रखा है इंश्योरेंस तो जानें कितने दिन में कंपनियां करती हैं निपटान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Health Insurance Companies: स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत मरीज के इलाज पर खर्च की गई राशि को वापस पाने में औसतन 20 से 46 दिन का समय लगता है.
![आपने भी करा रखा है इंश्योरेंस तो जानें कितने दिन में कंपनियां करती हैं निपटान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा Health insurance companies take 20 to 46 days to clear claim आपने भी करा रखा है इंश्योरेंस तो जानें कितने दिन में कंपनियां करती हैं निपटान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/bcb6e4c62c593aae1fd1e2c6402931dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Health Insurance Companies: अगर आपने भी कोई बीमा पॉलिसी ले रखी है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. बता दें स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के तहत मरीज के इलाज पर खर्च की गई राशि को वापस पाने में औसतन 20 से 46 दिन का समय लगता है. बीमा प्रौद्योगिकी मंच सिक्योर नाऊ ने इस बारे में जानकारी देकर बताया है.
बीमा कंपनियों को दावे के बारे में जल्द किया जाता है सूचित
कंपनी ने कहा कि उसके द्वारा जुटाए गए उद्योग के आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि मरीज बीमा कंपनियों को दावों के बारे में काफी तत्परता से सूचित करते हैं, जिनमें से अधिकांश अस्पताल में भर्ती होने के एक सप्ताह के भीतर संबंधित बीमा कंपनियों को इसकी सूचना दे देते हैं.
कीमोथैरेपी में लगते हैं सबसे कम दिन
इसमें कहा गया, ‘‘वहीं दूसरी ओर बीमा कंपनियां प्रसव के मामलों से जुड़े दावों का निपटारा औसतन सात से 108 दिन के भीतर करती है. ऑपरेशन के द्वारा प्रसव (सिजेरियन) के दावों के निपटारे में नौ दिन से 135 दिन तक का समय लगता है. वहीं, कीमोथैरेपी के मामलों में सबसे कम-12 से 35 दिन का समय लगता है.’’
किए जाते हैं 1 करोड़ दावे
सिक्योर नाऊ के सह-संस्थापक कपिल मेहता ने कहा कि प्रतिवर्ष स्वास्थ्य बीमा संबंधी करीब एक करोड़ दावे किए जाते हैं. अध्ययन के मुताबिक, दावा वाली राशि में से करीब 13 से 26 फीसदी अंतिम रूप से मंजूर दावा राशि में से काट ली जाती है. इसके पीछे वजह ‘दायरे में नहीं आने वाली वस्तुएं और प्रशासनिक खर्च’ को बताया जाता है.
यह भी पढ़ें:
LIC में 20 फीसदी FDI के लिए सरकार ने नियमों में किया बड़ा बदलाव, जानिए क्या हुआ चेंज?
DIgital Payment Sector में UPI का दबदबा रहेगा कायम, जानें अगले 5 साल में कैसी होगी ग्रोथ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)