Health Insurance: इंडिविजुअल पॉलिसी या फैमिली फ्लोटर कौन सी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए हैं बेहतर? यहां पढ़े पूरी डिटेल्स
Health Insurance Policy: आपको बता दें कि फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर आपको केवल एक ही प्रीमियम देना होगा. इसमें घर के सभी व्यक्ति का हेल्थ इंश्योरेंस कवर हो जाएगा.
Family Floater VS Individual Health Insurance Policy: आमतौर पर सभी फाइनेंशिल एक्सपर्ट्स (Financial Experts) लोगों को यह सलाह देते हैं कि कमाने के साथ ही लोगों को बचाव करने के तरीका सीख लेना चाहिए. भविष्य की प्लानिंग के लिए हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance Policy) खरदीना बहुत जरूरी है. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) के बाद लोगों ने हेल्थ इंश्योरेंस पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है. लेकिन, मेडिकल इंश्योरेंस खरीदने से पहले इसकी सही तरीके से जांच पड़ताल करना बहुत जरूरी है.
यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको यह प्लान केवल खुद के लिए खरीदना है या पूरे परिवार के लिए खरीदना है. इसके साथ ही परिवार के इंश्योरेंस खरीदते वक्त आपको इस बात की खोज जरूर करनी चाहिए कि सभी के लिए इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) ज्यादा फायदेमंद रहेगा या फैमिली फ्लोटर प्लान बेहतर ऑप्शन है.
आपको बता दें कि फैमिली फ्लोटर प्लान में सिंगल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमाधारक (Health Insurance Policy Holder) और उसके पूरे परिवार को कवर मिलता है. वहीं इंडिविजुअल मेडिकल पॉलिसी (Individual Medical Policy) खरीदने पर आपको सभी सदस्यों का अलग-अलग प्रीमियम देना पड़ता है. यह प्लान उम्र और अवधि के अनुसार अलग-अलग हो सकती है. इसमें सम इंश्योर्ड भी अलग-अलग हो सकता है. लेकिन, एक साथ कई पॉलिसी लेने पर आपको कंपनियों द्वारा डिस्काउंट भी मिल सकता है.
फैमली फ्लोटर प्लान (Family Floater Plan) में देना होगा एक प्रीमियम
आपको बता दें कि फैमिली फ्लोटर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेने पर आपको केवल एक ही प्रीमियम देना होगा. इसमें घर के सभी व्यक्ति का हेल्थ इंश्योरेंस कवर (Health Insurance Cover) हो जाएगा. वहीं इसके प्रीमियम का कैलुकलेशन (Premium Calculation) परिवार के सबसे बड़े उम्र के व्यक्ति की उम्र के हिसाब से ही किया जाएगा. इस इंश्योरेंस की खास बात ये है कि परिवार का कोई एक सदस्य किसी बीमारी के कारण अस्पताल में एडमिट (Hospitalisation) होता है तो उसका असर परिवार के दूसरे सदस्यों के सम अश्योर्ड (Sum Assured) पर नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: 160 साल से भी ज्यादा पुराना है भारत के बजट का इतिहास, यह है उससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य
इंडिविजुअल पॉलिसी देता है अलग-अलग कवरेज
आपको बता दें कि परिवार के हर सदस्य के लिए अलग-अलग इंडिविजुअल पॉलिसी (Individual Health Policy) लेने से आपको सदस्यों के उम्र और प्रीमियम के अनुसार अलग-अलग इश्योरेंस कवर मिलता है. वहीं फैलमली फ्लोटर में ऐसा नहीं होता है. इंडिविजुअल पॉलिसी आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है वहीं फैमिली फ्लोटर आपको थोड़ा सस्ता पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Budget 2022: आम बजट के साथ रेल बजट को लेकर जनता के मन में उम्मीदें, इन ट्रेनों और योजनाओं का ऐलान संभव!
इस तरह करें हेल्थ पॉलिसी का चुनाव
आपको बता दें कि कई इंश्योरेंस एक्सपर्ट्स (Insurance Experts) का यह मानना है कि अगर आप सक्षम हैं तो फैसली फ्लोटर प्लान की जगह इंडिविजुअल पॉलिसी खरीदें क्योंकि यह सभी परिवार के सदस्यों को उनकी उम्र के हिसाब से कवर देता है. बूढ़े व्यक्ति को ज्यादा और बच्चों और युवाओं को कम. वहीं अगर आप पास कम पैसे हैं तो फैमिली फ्लोटर प्लान खरीदें. अगर घर में बच्चे और युवा लोग ज्याा है तो फ्लोटर प्लान आपके लिए फायदेमंद रहेगा.