(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Health Insurance: वीडियो कॉल के जरिए निपटा सकेंगे हेल्थ इंश्योरेंस के काम, इस कंपनी ने ग्राहकों के लिए शुरू की सुविधा
Insurance Through Video Call: तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से हेल्थ बीमा घर बैठे खरीद सकेंगे. आपको बता दें कि इस तरह की सुविधा शुरू करने वाली ICICI Lombard देश की पहली बीमा कंपनी बम गई है.
Health Insurance Through Video Call: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद लोगों में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) खरीदने को लेकर जागरुकता बढ़ी है. हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से लोगों को दो तरह के फायदे मिलते हैं. पहला कि यह आपको इनकम टैक्स (Income Tax Rebate) में छूट दिलवाने में मदद करता है. वहीं दूसरी और सबसे जरूरी फायदा यह होता है कि किसी बीमारी की आपात स्थिति में यह आपके सारे हेल्थ expenses का पैसा आपको बाद में मिल जाता है. इसलिए आजकल हर समझदार व्यक्ति नौकरी शुरू करते ही सबसे पहले हेल्थ इंश्योरेंस लेता है.
ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी उन्हें तरह-तरह की सुविधाएं दे रही हैं. देश के बड़ी बीमा कंपनी ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस (ICICI Lombard General Insurance) ने अपने ग्राहकों को बेहद खास सविधा दी है. इस नई सुविधा के अनुसार ग्राहक अब घर बैठे वीडियो कॉलिंग के जरिए अपने लिए हेल्थ इंश्योरेंस खरीद सकेंगे. वीडियो कॉलिंग (Health Insurance through Video Call) के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने के लिए आपको ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर स्लॉट (Slot Booking for Video Call) की बुकिंग करनी होगी.
तीन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से हेल्थ इंश्योरेंस घर बैठे खरीद सकेंगे. आपको बता दें कि इस तरह की सुविधा शुरू करने वाली आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) देश की पहली बीमा कंपनी बन गई है. इस बेहद खास पहल के पीछे कंपनी का यह मकसद है कि लोग इस महामारी के दौर में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing Rules) के नियमों का पालन करते हुए आसानी से घर बैठे बीमा खरीद सके.
इस तरह विडियो कॉल के जरिए खरीदे बीमा-
-वीडियो कॉलिंग के लिए आप सबसे पहले आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.icicilombard.com/ पर क्लिक करें.
-इसके बाद आप सर्विस की जानकारी और प्लान के बारे में बताएं.
-इसके बाद वीडियो कॉल स्लॉट (Video Call Slot) बुक करने के लिए Connect Now या Book your Slo के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद वीडियो कॉल के द्वारा आप प्लान की पूरी जानकारी ले सकेगें.
-इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार आप प्लान खरीद लेना.
ये भी पढ़ें-
Berojgari Bhatta: बेरोजगार युवाओं को सरकार दे रही है बेरोजगारी भत्ता, यह है आवेदन का पूरा प्रोसेस