Health Insurance policy claim through Whatsapp: पिछले कुछ सालों में  हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) कराने वाले लोगों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है. ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Health Insurance Company) ने कई तरह की नई सुविधाएं भी देनी शुरू कर दी है. उन्हीं में से एक है व्हाट्सऐप (Whatsapp) सेवा. देश की बड़ी और जानी मानी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों के लिए घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए पॉलिसी खरीदने की सहूलियत दी है.


इसके साथ कंपनी ने ग्राहकों को घर बैठे व्हाट्सऐप द्वारा क्लेम (Whatsapp Claim Health Insurance) करने की सुविधा भी दी है. बता दें कि कि कंपनी ने यह फैसला देश में कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है. कंपनी ने कहा कि व्हाट्सऐप के जरिये स्टार हेल्थ के ग्राहक एंड-टू-एंड सेवा (Service) का लाभ उठा सकते हैं. गौरतलब है, कि स्टार हेल्थ रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल के लिए इंश्योरेंस कवरेज (Health Insurance) देती है. भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट (Health Insurance Market) में इस कंपनी की 15.8 फीसदी हिस्सेदारी है.


ये भी पढ़ें: Gas Cylinder Booking: गैस सिलेंडर हो गया है खत्म? इन चार तरीकों से घर बैठे करें बुकिंग


वॉट्सऐप के जरिए इस तरह कर सकते हैं अपना काम
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Health Insurance Company) ने यह जानकारी दी है कि ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने वॉट्सऐप नंबर के जरिए Hi लिखकर +91 95976 52225 नंबर पर मैसेज सेंड करें. इस नंबर के द्वारा ग्राहक नई पॉलिसी खरीद (Buying New Health Policy) सकेंगे. इसके साथ ही पुरानी पॉलिसी का क्लेम करने के लिए आप इस वॉट्सऐप नंबर (Whatsapp Number) का सहारा लें सकते हैं. इसके बाद आप अपनी पॉलिसी दस्तावेज को इस नंबर की मदद से सेव कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Ration Card: क्या आपका डीलर राशन कार्ड पर दे रहा है कम राशन? इन नंबरों पर तुरंत कॉल कर दर्ज कराएं अपनी शिकायत


इन विकल्पों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
व्हाट्सऐप के अलावा आप चैट असिस्टेंट- ट्विंकल, कस्टमर केयर नंबर, एजेंट, आधिकारिक वेबसाइट (Official Website), ब्रांच ऑफिस और स्टार पावर ऐप की मदद से पुरानी पॉलिसी का क्लेम और नई पॉलिसी खरीद सकते हैं.