कोरोना काल में हेल्थ इंश्योरेंस ले रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें, जानें किसमें है आपका फायदा
कई हेल्थ इंश्योरेंस में पहले से हो रखी बीमारियां नहीं जोड़ी जाती. ऐसे में आप ये ध्यान रखें आपको जो भी बीमारियां हैं वो आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर हो रही हैं या नहीं.
Health Insurance: आजकल के समय में हेल्थ इंश्योरेंस हर आम और खास की जरूरत बन गया है. वैसे भी कोरोना संकटकाल ने लोगों को ये तो सिखा ही दिया है कि मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस जैसी जरूरी बातों पर ध्यान देने की विशेष जरूरत है. हालांकि हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय भी आपको कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है जिनके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस के हर ऑप्शन को जानें इंश्योरेंस पॉलिसी में हेल्थ चेकअप का भी ऑप्शन होता है. हेल्थ इंश्योरेंस के लिए जो प्रीमियम का भुगतान किया जाता है, उस पर इनकम टैक्स अधिनियम की धारा 80डी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है. कोई दुर्घटना भी हेल्थ इंश्योरेंस में कवर होती है. ऐसे में इसमें निवेश करना जरूरी है. लेकिन सही हेल्थ इंश्योरेंस का चुनाव करें. जिसमें दुर्घटना और आम बीमारियों के साथ-साथ किडनी, लीवर, हार्ट और कैंसर से जुड़ी बीमारियां शामिल हो.
पहले ही पता कर लें कि कौनसी बीमारियां कवर हो रही हैं सारी बीमारियां हेल्थ इंश्योरेंस के अंदर कवर नहीं हो पाती हैं. कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो कवर नहीं हो पाती है. मौटे तौर पर मानसिक दिक्कतों, जेनेटिक बीमारियों और न्यूरो से जुड़ी बीमारियों को इससे बाहर रखा जाता है. हालांकि, अब ये नियम बन गए हैं कि ज्यादातर बीमारियां इसके दायरे में आ सकती हैं. इसके लिए कंपनियां ज्यादा प्रीमियम पर भी पॉलिसी के अंदर काफी सुविधाएं और कवर के दायरे बढ़ा देती हैं. कई हेल्थ इंश्योरेंस में पहले से हो रखी बीमारियां नहीं जोड़ी जाती. ऐसे में आप ये ध्यान रखें आपको जो भी बीमारियां हैं वो आपके हेल्थ इंश्योरेंस में कवर हो रही हैं या नहीं.
इंश्योरेंस प्लान की लिमिट व सब-लिमिट पता करें/कैशलेस व रीइंबर्समेंट भी जानें अपने प्लान की लीमिट और सब लीमिट जरूर पता करें. सब लीमिट में अस्पताल का कमरा या दवाओं का खर्च या अस्प्ताल में भर्ती होने के दिन इत्यादि शामिल है. ऐसा ना हो कि हेल्थ इंश्योरेंस आपकी जेब पर भारी पड़ जाए. ये भी सुनिश्चित करें कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कैशलेस पेमेंट और री-इंबर्समेंट की सुविधा हो. इससे आप अपने मन मुताबिक अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं.
अन्य हेल्थ इंश्योरेंस से कम्पेयर करें हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले अन्य हेल्थ इंश्योरेंस से तुलना जरूर करें. सिर्फ एक ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर यकीन ना करें. आप ऑनलाइन या अन्य कंपनियों के बारे में जांच और रिव्यू लें.
टॉप-अप की शर्तों के बारे में जानें जरूरत और खरीदने की क्षमता के आधार पर हेल्थ इंश्योरेंस लेना चाहिए और इसके सभी नियम व शर्ते पढ़ लेने चाहिए. बीमा पॉलिसी लेने से पहले इसके प्रीमियम आदि की पूरी जानकारी ले लें. टॉप अप आदि की भी जानकारी ले लें और इसके बारे में जो अलग से शर्तें हैं उनको अच्छी तरह से समझ लें.
ये भी पढ़ें
SBI ने दिए ग्राहकों को नए टिप्स, जानिए इस बार किन बातों पर सावधान किया है