Healthcare Stocks: भारत में HMPV केस के पता लगने के बाद शेयर बाजार में सुनामी (Tsunami In Stock Market) आ गई है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1323 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 413 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके बावजूद बाजार में एक सेक्टर ऐसा है जिसके स्टॉक्स में बाजार में गिरावट के बावजूद जोरदार तेजी देखी जा रही है. ये है हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स. 


हॉस्पिटल और डायग्नस्टिक में बंपर उछाल 


कोरोना महामारी (Covid 19 Pandemic) के दौरान भी इस सेक्टर में शामिल हॉस्पिटल और डायग्नस्टिक कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली थी और कुछ ऐसे ही हालात आज के सेशन में  HMPV केस के सामने आने के बाद हेल्थकेयर शेयरों में देखा जा रहा है. निफ्टी के हेल्थकेयर इंडेक्स में शामिल मेट्रोपॉलिस का शेयर 1.68 फीसदी के उछाल के साथ 2031 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा डॉ लाल पैथलैब के स्टॉक में भी 1.23 फीसदी की तेजी है और शेयर 2981 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में भी जोरदार तेजी है और अपोलो हॉस्पिटल का स्टॉक 1.12 फीसदी के उछाल के साथ 7379 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Granules India का शेयर 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 611.60 रुपये और Syngene International का शेयर 0.21 फीसदी के उछाल के साथ 858.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.  


14 फीसदी तक चढ़े हेल्थकेयर स्टॉक्स 


Thyrocare का शेयर 13.65 फीसदी के उछाल के साथ 1038 रुपये, इसके अलावा Aster DM हेल्थकेयर का शेयर 0.75 फीसदी के उछाल के साथ 525.35 रुपये, कॉनकोर्ड बॉयोटेक 2.18 फीसदी की तेजी के साथ 2133.50 रुपये, Narayana Hrudayalaya 1.07 फीसदी के उछाल के साथ 1324 रुपये और विजया डायग्नॉस्टिक (Vijay Diagnostic) का शेयर 0.71 फीसदी के उछाल के साथ 1119 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. Krasnaa Diagnostic का शेयर भी 2.70 फीसदी के उछाल के साथ 927.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


HMPV वायरस से चमके डायग्नॉस्टिक स्टॉक्स 


बाजार के जानकारों को लगता है कि कोरोना के समान चीन से निकला HMPV वायरस देश में फैला तो इसके जांच का दायरा  सरकार बढ़ा सकती है जिसका बड़ा फायदा डायग्नॉस्टिक कंपनियों को हो सकता है. 


ये भी पढ़ें 


ITC Hotels Demerger: आईटीसी होटल्स के स्टॉक की प्राइस डिस्कवरी के लिए ITC के शेयरों की हुई स्पेशल ट्रेडिंग, 5.60 फीसदी फिसला नीचे