Heavy Pay Package: इंटरनेशनल कंपनियों में भारतीय मूल के या भारतीय अधिकारियों को अच्छे पद और अच्छी सैलरी (Salary) पैकेज मिलने का सिलसिला नया नहीं है और कल भी ऐसी ही एक खबर आई है जिसे सुनकर आपको हैरानी होगी. क्वांटमस्केप (QuantumScape) एक स्टार्टअप है और इसने अपने भारतीय सीईओ को इतना भारीभरकम पैकेज दिया है कि ये टेस्ला की सीईओ और दुनिया के सबसे धनवान शख्स को मिलने वाले पे पैकेज जैसा माना जा रहा है.
2.3 बिलियन डॉलर का भारी सैलरी पैकेज
क्वांटमस्केप (QuantumScape) एक अमेरिकी कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए सॉलिड स्टेट लिथियम मेटल बैटरी से जुड़ी रिसर्च करने के क्षेत्र में हैं और ऑटोमेकर्स को बैटरी प्रोवाइड कराती है. कंपनी के कॉन्ट्रेक्ट के तहत बताया गया है कि जगदीप सिंह को जो लक्ष्य दिया गया है, अगर उसे वो हासिल कर लेते हैं तो उन्हें 2.3 बिलियन यानी 23 अरब डॉलर की वैल्यू के शेयर मिलेंगे. अगर इस रकम को भारतीय रुपयों में बदलकर देखें तो ये 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के शेयर बनते हैं. बता दें कि ये अनुमान प्रॉक्सी एडवाजरी फर्म ग्लास लेविस ने लगाया है.
क्वांटमस्केप के शेयरधारकों ने दी मंजूरी
क्वांटमस्केप के एनुअल शेयर होल्डर्स मीटिंग में इस भारीभरकम पैकेज को कंपनी के शेयरधारकों ने अनुमति दे दी. है हालांकि फाइनल टैली के बारे में कंपनी ने कहा कि ये बाद में मुहैया कराई जाएगी. यहां आप जानिए कि आखिर जगदीप सिंह कौन हैं जिन्हें इतनी जबरदस्त रकम इनकम के रूप में मिलने वाली है वो भी उस सूरत में जब ग्लास लेविस और एक दूसरी सलाहकार फर्म ने भी इतने पैकेज के विरोध में राय दी थी. ध्यान देने वाली बात ये है कि बीते मंगलवार को कंपनी के शेयरों में 72 फीसदी की गिरावट भी दर्ज की गई थी.
जगदीप सिंह के बारे में जानें
फॉक्सवैगन एजी और बिल गेट्स के वेंचर फंड का सपोर्ट वाली क्वांटमस्केप पिछले साल सार्वजनिक क्षेत्र में उतरी थी. इस कंपनी के सीईओ (चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर) इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन भी हैं. जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप का बोर्ड 2010 में जॉइन किया था. सिंह ने क्वांटमस्केप के को-फाउंडर के तौर पर इसकी जिम्मेदारी संभाली थी और ये मई 2010 से इसके सीईओ हैं.
क्वांटमस्केप जॉइन करने से पहले जगदीप सिंह इंफिनिरा कॉर्पोरेशन के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर कार्य कर चुके हैं जो एक टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी है. साल 2001 से 2009 के बीच जगदीप सिंह ने कंप्यूटर साइंस की डिग्री मैरीलैंड कॉलेज पार्क यूनिवर्सिटी से हासिल की. यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बार्कले से शिक्षा हासिल की. वहीं उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है.