हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी बारिश के चलते परेशानियां हो सकती हैं. दिल्ली में भारी बारिश के चलते एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को नुकसान हुआ है. जिसके चलते आज कई कंपनियों के उड़ानों का परिचालन बाधित रहने वाला है. एअर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कंपनियां अपनी कई उड़ानें रद्द करने की सूचना दे चुकी हैं.


डिपार्चर और चेक-इन काउंटर बाधित


दरअसल भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में छत गिरने से ये परेशानियां सामने आई हैं. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, छत का एक हिस्सा गिर जाने से छह लोग घायल हुए हैं. छत का एक हिस्सा गिरने से टैक्सियों समेत कई कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. इस कारण दिल्ली एयरपोर्ट की कुछ गतिविधियों पर असर हुआ है. खासकर टर्मिनल-1 से डिपार्चर को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं.


 






दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को स्थिति के बारे में अवगत कराया है. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया है- आज सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते 5 बजे के करीब टर्मिनल-1 पर ओल्ड डिपार्चर फोरकोर्ट की कैनोपी का एक हिस्सा गिर गया है. कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. आपातकालीन विभाग के कर्मचारी प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय मदद व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं.


टर्मिनल-1 से सारी उड़ानें रद्द


उसने आगे बताया है कि इस घटना के चलते टर्मिनल-1 से सभी डिपार्चर को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी चेक-इन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं. एक अलग अपडेट में एयरपोर्ट ने इंडिगो की उड़ानों के बारे में बताया है. उसने कहा है कि टर्मिनल-1 से डिपार्ट करने वाली इंडिगो और स्पाइसजेट की अज 2 बजे तक की सारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.


इंडिगो ने दी रिफंड की सुविधा


विमानन कंपनी इंडिगो ने भी एक्स पर अपडेट शेयर किया है. बकौल इंडिगो, भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद है. टर्मिनल-1 से जाने वाली और टर्मिनल-1 पर आने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. कंपनी ने अपने ग्राहकों को वैकल्पिक उड़ान चुनने या पूरा रिफंड पाने की सुविधा दी है. इसके लिए इंडिगो ने लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि वह इस बार में लगातार अपडेट देती रहेगी.






एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी


वहीं टाटा समूह की विमानन कंपनी एअर इंडिया ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एअर इंडिया ने आशंका जताई है कि दिल्ली में भारी बारिश के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानें बाधित हो सकती हैं. कंपनी ने यात्रियों को उनकी उड़ानों का स्टेटस चेक करने की हिदायत देते हुए उसके लिए लिंक शेयर किया है. एअर इंडिया ने यात्रियों से कहा है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ानों का स्टेटस चेक कर लें और पर्याप्त समय लेकर निकलें, क्योंकि सड़कों पर काफी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है.






मार्च में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन


दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए इस हादसे के बाद यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री उड़ानें अचानक रद्द होने से फंस गए हैं. वहीं इस हादसे ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. यह हादसा दिल्ली एयरपोर्ट के उस टर्मिनल पर हुआ है, जहां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तृत सुविधाओं की शुरुआत की थी. उन्होंने इसी साल मार्च महीने की शुरुआत में दिल्ली एयरपोर्ट पर एक्सपैंडेड इंटीग्रेटेड टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था. हालांकि एयरपोर्ट की तरफ से बताया गया है कि हादसा पुरानी डिपार्चर फैसिलिटी में हुआ है.


ये भी पढ़ें: चांदी का मंदिर, सोने की मूर्तियां! संपत्ति-संस्कृति का संगम है अंबानी की शादी का कार्ड