Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देते हैं. यह इलेक्ट्रोड बनाने वाली दिग्गज कंपनी एचईसी (HEG). इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न दिया है और उनकी पूजी को 75 गुना तक बढ़ा दिया है. इस कंपनी के शेयर में फिलहाल भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और केवल एक हफ्ते के भीतर 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.
देश की बड़ी फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस 1,225 रुपये प्रति शेयर फिक्स कर दिया है. फिलहाल यह शेयर 1,031 रुपये प्रति शेयर पर है. ऐसे में इसका टारगेट प्राइस करीब 18 फीसदी ज्यादा है. अगर आप भी इस शेयर में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कंपनी ने निवेशकों को दिया 75 गुना तक का रिटर्न
आपको बता दें कि HEG के शेयर्स साल 1997 में 13.75 रुपये प्रति शेयर के वहीं 25 साल के बाद इस शेयर के प्राइस में 75 गुना तक की बढ़त दर्ज की गई है और आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 1.031 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है. ऐसे में अगर किसी निवेशक ने साल 1997 रुपये निवेश किया था तो वह अब 75 लाख रुपये में बदल गया होगा. वहीं इस साल की बात करें तो यह शेयर 13 जनवरी, 2022 को 1944.75 रुपये पर था. वहीं इस साल लगातार हुए बिकवाली के के कारण शेयर गिरकर 891.15 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद दिसंबर तक HEG के शेयरों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जून से अबतक कंपनी के शेयर्स में 16 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
आगे कंपनी के निवेशकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न
आपको बता दें कि दुनिया आगे आने वाले वक्त में कार्बन न्यूट्रैलिटी के लिए लगातार कदम उठा रही है. ऐसे स्टील बनाने वाली कंपनियां भी ग्रेफाइट इलेक्ट्रोड का जमकर इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में आने वाले वक्त में कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने वाली है. ऐसे में कंपनी के शेयर्स भसी आगे आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ सकते हैं. कंपनी ने हाल ही में शेयर मार्केट में यह जानकारी दी है कि वह लिथियम सेल की ग्रेफाइट बनाने के लिए अपना एक सेटअप किया है. इस कारण भी शेयर्स में जबरदस्त तेजी की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-