गुजरात की कंपनी हेरंबा (Heranba Industries) 625 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ मार्केट में उतरी थी. इसका आईपीओ 23 से 25 फरवरी के बीच खुला था. इस आईपीओ को 83.29 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के रिटेल हिस्से को 11.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला वहीं एचएनआई कोटा के निवेशकों ने इसे 271.15 गुना निवेश किया. 2 मार्च को आईपीओ के तहत अप्लाई करने वाले निवेशकों को शेयर आवंटित किए जा चुके हैं. अगर आपने भी आईपीओ के लिए अप्लाई किया है और आपको शेयर मिले हैं , यह कैसे पता लगेगा, आइए हम आपको बताते हैं.
Bigshare Services की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
शेयरों का अलॉटमेंट आप Bigshare Services या BSE की वेबसाइट पर देख सकते हैं. सबसे पहले https://ipo1.bigshareonline.com/IPO_Status.html पर क्लिक करें. इसके बाद Heranba Industries Limited सेलेक्ट करें. फिर अपना एप्लीकेशन नंबर डालें. पैन नंबर या आईडी नंबर या एप्लीकेशन नंबर या क्लायंट आईडी और DPID भी डालने की जरूरत होगी.फिर कैप्चा कोर्ड डालें. इसके बाद IPO share allocation स्टेटस सेलेक्शन दिख जाएगा.
BSE की वेबसाइट पर ऐसे करें चेक
BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं. इक्विटी (Equity)सेलेक्ट करें. फिर Heranba Industries Limited सेलेक्ट करें. एप्लीकेशन नंबर, पैन डालने के बाद क्लिक करें. यहां आपका आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 626 से 627 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी ने 23 शेयरों का एक लॉट तय किया था.
क्या करती है कंपनी?
Heranba Industries गुजरात की एग्रो केमिकल कंपनी है जो फसलों की सुरक्षा के लिए कीटनाशक बनाती है कंपनी के प्रोडक्ट कई देशों में इस्तेमाल होते हैं। कंपनी लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के 60 से ज्यादा देशों को अपने प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करती है.
Tax Planning: इन उपायों से बचा सकते हैं आप अपना टैक्स, जानिए काम की खबर