Credit Card Reward: क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर मिलेगा भर-भरकर रिवॉर्ड, बस इन बातों का रखें ख्याल
Credit Card Reward: आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता है क्योंकि इससे लगभग हर परचेजिंग पर डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक और रिवॉर्ड भी मिलता है. इसे हम कुछ टिप्स के साथ बढ़ा सकते हैं.

Credit Card Reward: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अब लोग फाइनेंशियल सिक्योरिटी के साथ-साथ कैशबैक और रिवॉर्ड पाने के लिए भी करते हैं. हालांकि कुछ खास तरकीबों के साथ आप क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले बेनिफिट्स को और भी अधिक कर सकते हैं. हम आज आपको इस खबर के जरिए कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड यूज करने से पहले क्रेडिट लिमिट कितनी है, इंटरेस्ट रेट कितना है, क्रेडिट यूटिलाइजेशन जैसी बातों का ध्यान रखें. रही रिवॉर्ड की बात, तो इसे यूजर्स को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है ताकि वे कार्ड का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे. हर ट्रांजैक्शन पर आपको कैशबैक, पॉइंट या माइल्स मिलता है, जिसका इस्तेमाल कोई सामान या गिफ्ट कार्ड खरीदते वक्त या सफर के दौरान कर सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड को अधिक करने के कुछ टिप्स
मल्टीपल कार्ड करें यूज- क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने के लिए आपको अलग-अलग चीजों में खर्च करने और इंसेन्टिव स्कीम में डायवर्सिफाई लाने की जरूरत है. इस तरह से आपको हर एरिया में स्पेंडिंग पर गारंटीड बेनिफिट मिलेगा.
संबंधित पेमेंट सिस्टम का करें इस्तेमाल- कुछ क्रेडिट कार्ड प्रोवाइडर ऐसे पेमेंट गेटवे से कनेक्टेड होते हैं, जो पॉइंट के साथ-साथ रिवॉर्ड भी देते हैं. इन प्लेटफॉर्म को आप कॉन्ट्रैक्टर की फीस चुकाने, रेंट पेमेंट या किसी और खर्च के लिए भी कर सकते हैं.
समय पर बिल भरें- ग्रेस पीरियड के दौरान अपने कार्ड से बिल चुकाने से कैश फ्लो बढ़ता है और इससे रिवॉर्ड भी मिलता है. हालांकि, इंटरेस्ट से बचने के लिए समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करें.
रिवॉर्ड को समझदारी से करें यूज- सिर्फ पॉइंट जीतना बड़ी बात नहीं है, बल्कि इसे इस्तेमाल किस तरह से करना है यह भी जरूरी है. कार्ड पर मिलने वाले रिडेम्प्शन ऑप्शन जैसे कि कैशबैक और गिफ्ट कार्ड से लेकर ट्रैवल बुकिंग और बिल क्रेडिट पर डिस्कस करें.
एक्सपायरी डेट को करें ट्रैक- हर रिवॉर्ड की एक एक्सपायरी डेट होती है, इसलिए समय से पहले इन्हें किस तरह से यूज करना है इस पर भी गौर फरमाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: EPF अकाउंट से अपनी गाढ़ी कमाई क्लेम करना हुआ आसान! EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए शुरू की ये नई सुविधा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

