Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेस्टिव ऑफर्स जिनसे शानदार कारों पर होगी लाखों की बचत
होंडाः होंडा भी अपना कारों पर ढेरों छूट लेकर आई है और इसके तहत होंडा जैज़, ई, एस, एसवी, वीx डीजल पर 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा होंडा जैज़ वी पर 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट पेट्रोल मॉडल पर और 40,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट डीजल मॉडलों पर मिलेगा. वहीं होंडा सिटी एसवी एमटी, वीएमटी, वीxएमटी के साथ 1 साल का इंश्योरेंस (पेट्रोल, डीजल) के साथ 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. ग्रेट होंडा फेस्ट के तहत होंडा कार खरीदने वालों को होंडा फेस्ट के लिए रजिस्टर कराना होगा जिसमें जीतने वाले कपल्स को नॉर्वे के लिए फुली पेड ट्रिप की टिकटें मिलेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज दशहरा का त्योहार है और अक्टूबर के 11 दिन निकल चुके हैं. अगर आपको नहीं पता तो हम बता दें कि इस समय कारों पर ऐसे-ऐसे डिस्काउंट फर चल रहे हैं कि आप इससे बेहतर ऑफर्स फिर नहीं ले पाएंगे. तो यहां जानें कि कौनसी कार कंपनियां कैसे फेस्टिव डिस्काउंट दे रही हैं जिनका फायदा उठाकर आप सस्ते में अच्छी कारें घर ला सकते हैं.
टाटा मोटर्सः टाटा मोटर्स अपनी टाटा बोल्ट कार खरीदने वालों को 1 साल का फ्री कार इंश्योरेंस के साथ 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके साथ हाई डीलर लेवल डिस्काउंट भी मिलेगा. टाटा जेस्ट के साथ भी 1 साल का इंश्योरेंस फ्री देगा और इसके साथ 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा अगर आप पुरानी कार देंगे. वहीं टाटा सफारी स्ट्रॉम के साथ 1 साल का इंश्योरेंस फ्री और इसके साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. वहीं सबसे ज्यादा अच्छे ऑफर्स हर वीक दीवाली ऑफर में मिल रहे हैं. इसके तहत 7 लकी विजेताओं जो टाटा की कार (टिएगो, जेस्ट, सफारी स्ट्रॉम) खरीदेंगे उन्हें 10 लाख रुपये तक का ईनाम जीतने का मौका मिलेगा.
टोयोटाः टोयोटा के न्यू लीवा, ईटियोस प्लेटिनम पर 10,000 रुपये तक के बेनेफिट्स मिलेंगे. हालांकि ये सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे. टोयोटा कोरोला ऑल्टिस पर 50,000 रुपये तक के बेनेफिट्स एक्सचेंज बोनस के साथ मिल रहे हैं.
रेनॉः रेनॉ के फेस्टिव ऑफर्स के तहत रेनॉ पल्स पर 40,000 रुपये कैश और 2 ग्राम का सोने का सिक्का मिल रहा है वहीं रेनॉ स्काला पर 1 साल का कार बीमा और 2 ग्राम का सोने का सिक्का फ्री मिल रहा है. रेनॉ डस्टर एमटी पर 40 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 2 ग्राम सोने का सिक्का मिल रहा है. रेनॉ डस्टर ऑटोमैटिक पर 40 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकीः मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2016 के लिए जो ऑफर्स निकाले हैं उनमें मारुति ऑल्टो न्यू सीरीज पर 25,000 कैश के साथ 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. व्हील्स ऑफ इंडिया ऑफर के तहत सरकारी कर्मचारियों को मारुति के कई मॉडल्स जैसे वैगन आर वीxआई एमटी, सेलेरियो डीजल, वैगन आर सीएनजी, वैगन आर एलएक्सआई एमटी, सिलेरियो एएमटी, ऑल्टो के10 एएमटी. ऑल्टो के10 पर 7500 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं वैगन आर सीएनजी पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.
महिंद्रा एंड महिंद्राः एमएंडएम के फेस्टिव ऑफर्स में महिंद्रा नूवोस्पोर्ट में 35,000 रुपये का कैश+ 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. महिंद्रा टीयूवी300 पर ग्राहकों को 5 साल की कुल वॉरंटी के साथ 10,000 रुपये की एसेसरीज, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा. महिंद्रा स्कॉर्पियो के दाम दिल्ली में इंटेल हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के चलते 1 लाख रुपये तक कम किेए गए हैं. वहीं सैंगयॉन्ग रेक्सटन पर 1.5 लाख रुपये का ऑल इन्क्लूसिव डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें 50 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तहत सरकारी कर्मचारियों को 7000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है वहीं 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट चुने हुए मॉडल्स पर मिल सकता है.
अक्टूबर 2016 में ह्युंडई ने जो ऑफर्स निकाले हैं उसके तहत ह्युंडई इयॉन पर इंश्योरेंस के साथ 7500 कैश डिस्काउंट और 3 साल की वॉरंटी मिलेगी. वहीं 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. ह्युंडई ग्रांड आई10 पर भी यही ऑफर है बस कैश डिस्काउंट 7000 रुपये और एक्सचेंज बोनस 33 हजार रुपये का है. ह्युंडई एक्सेंट पेट्रोल पर 15 हजार कैश और 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा वहीं डीडल मॉडल पर 15 हजार कैश और 30 हजार एक्सचेंज बोनस मिलेगा. ह्युंडई एलीट आई20 डीजल पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा.
फोर्डः फोर्ड ईकोस्पोर्ट में 15 हजार रुपये तक का ऐसेसरीज पैकेज मिल रहा है और फोर्ड पिगो, फोर्ड एस्पायर के साथ 15 हजार रुपये का एसेसरीज पैकेज मिल रहा है.
फिएटः फिएट पुंटो 93पीएस पर 35 हजार रुपये तक का कैश और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा. वहीं फिएट एवेंच्युरा पर भी यही ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा फिएट लीनिया 93पीएस डीजल पर 45 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस भी मिलेगा.
हैचबेक कारों पर फेस्टिवल ऑफरः हैचबेक कारों पर देखें तो शेवरले बीट पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पैकेज मिल रहा है वहीं ह्युंडई ग्रांड आई10 पर 90 हजार रुपये तक का डिस्काउंट पैकेज का ऑफर है. निसान माइक्रा सीवीटी ऑटोमैटिक पर एक्सशोरूम कीमत पर 60,000 रुपये तक घटाए गए हैं और इसके साथ 35,000 रुपये तक के बेनेफिट्स मिल रहे है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -