Gold in India: इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, जानिए भारत की तिजोरी में कितना है गोल्ड
RBI Gold: आरबीआई ने हाल ही में 100 टन सोना भारत लाया है. अब देश का गोल्ड रिजर्व 822 टन को पार कर गया है. यहां हम आपको उन देशों की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड है.
RBI Gold: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में 100 टन सोना ब्रिटेन से भारत मंगाया है. भारत का यह सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड में रखा हुआ था. अब आरबीआई ने इसे मुंबई और नागपुर के ऑफिस में शिफ्ट कर दिया है. साल 1991 के बाद आरबीआई ने पहली बार गोल्ड को लेकर इतना बड़ा फैसला किया था. इसके बाद से ही लोगों में उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिर भारत और दुनिया के बड़े देशों के केंद्रीय बैंकों के पास कितना गोल्ड रिजर्व है. आइए हम आपको उन टॉप 10 देशों के बारे में पूरी जानकारी दे देते हैं, जिनके पास सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है.
विदेश में था भारत का 500 टन सोना
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही तक भारत के पास लगभग 800 टन सोना था. इसमें से लगभग 500 टन विदेश में और 300 टन भारत में रखा हुआ था. अब आरबीआई द्वारा 100 टन सोना भारत लाए जाने के बाद यह आंकड़ा 50-50 फीसदी हो गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. उसका गोल्ड रिजर्व लगभग 8133 टन है. भारत इस लिस्ट में 9वें नंबर पर आता है. हमारे पास फिलहाल 822 टन सोना है. आरबीआई लगातार सोना खरीद रहा है. ऐसे में हम जल्द ही जापान को पछाड़कर 8वें नंबर पर भी आ सकते हैं. जापान के पास इस समय लगभग 845 टन गोल्ड है.
इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड
विशेषज्ञों ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में संघर्ष के हालत और रूस के खिलाफ लगातार जारी अमेरिकी कार्रवाई के चलते दुनिया के बिगड़ रही स्थिति के मद्देनजर आरबीआई ने 100 टन सोना भारत में लाने का फैसला किया है. यही वजह है कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंक लगातार सोना खरीद भी रहे हैं. इसके चलते पीली धातु के दाम में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वर्ल्ड वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, इन देशों के पास सबसे दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है.
- अमेरिका - 8,133.46 टन (579,050.15 मिलियन डॉलर)
- जर्मनी - 3,352.65 टन (238,662.64 मिलियन डॉलर)
- इटली - 2,451.84 टन (174,555.00 मिलियन डॉलर)
- फ्रांस - 2,436.88 टन (173,492.11 मिलियन डॉलर)
- रूस - 2,332.74 टन (166,076.25 मिलियन डॉलर)
- चीन - 2,262.45 टन (161,071.82 मिलियन डॉलर)
- स्विट्जरलैंड - 1,040.00 टन (69,495.46 मिलियन डॉलर)
- जापान - 845.97 टन (60,227.84 मिलियन डॉलर)
- भारत - 822.09 टन (58,527.34 मिलियन डॉलर)
- नीदरलैंड्स - 612.45 टन (43,602.77 मिलियन डॉलर)
ये भी पढ़ें