Richest Indian: भारत के टॉप 10 अमीर, पहले स्थान से अडानी फिसले, कई लोगों के बदले रैंक
Forbes List: फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, सावित्री जिंदल अब देश के सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई हैं.
Forbes List: पिछले हफ्ते अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर आदमी की पदवी हासिल कर ली थी. हालांकि, इसके बाद आए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने शेयर मार्केट को तगड़ा झटका दिया और निवेशकों ने ऐतिहासिक रूप से एक ही दिन में 31 लाख करोड़ रुपये गंवाए थे. हालांकि, अब शेयर मार्केट उस झटके से उबर चुका है और लगातार आगे बढ़ रहा है. इस उथलपुथल के बीच आज हम आपको देश के टॉप 10 अमीर इंसानों और उनकी दौलत के बारे बताने जा रहे हैं. आइए एक नजर इन शख्सियतों और उनकी नेट वर्थ पर डाल लेते हैं.
मुकेश अंबानी नंबर वन और गौतम अडानी नंबर टू पर
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट (Forbes Billionaires List) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, मुकेश अंबानी अभी भी देश के सबसे रईस शख्स हैं. उनके दोनों बेटे आकाश अंबानी एवं अनंत अंबानी और बेटी ईशा अंबानी अब कारोबार की कई जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 110.9 अरब डॉलर आंकी गई है. दूसरे नंबर पर गौतम अडानी 77.8 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ मौजूद हैं. उनके दोनों बेटे जीत और करण अडानी भी बिजनेस का अहम हिस्सा बन चुके हैं.
सावित्री जिंदल तीसरे पायदान पर आ गईं
तीसरा नंबर हासिल हुआ है जेएसडब्लू ग्रुप (JSW Group) की सावित्री जिंदल एवं फैमिली को. उनकी नेट वर्थ 36 अरब डॉलर हो चुकी है. इस साल सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने कई अमीरों को इस लिस्ट में पीछे छोड़ा है. वह भारत की सबसे अमीर महिला भी हैं. उनके बेटे पृथ्वीराज जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल और नवीन जिंदल कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हैं.
शिव नादर चौथे और दिलीप सांघवी 5वें स्थान पर
एचसीएल इंटरप्राइजेज के मालिक शिव नादर (Shiv Nadar) की नेट वर्थ 30.7 अरब डॉलर है. वह अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. सन फार्मा के दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) 23.9 अरब डॉलर वेल्थ के साथ 5वें नंबर पर रहे हैं. उनके नेतृत्व में सन फार्मा 5 अरब डॉलर की वैल्यूएशन हासिल करने वाली देश की पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी बनी है.
टॉप 10 में इन अमीरों ने भी बनाई जगह
इस लिस्ट में छठे नंबर पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सायरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) हैं. उनकी नेट वर्थ 21.3 अरब डॉलर है. आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) को 20.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 7वां स्थान हासिल हुआ है. इसके बाद 8वें नंबर पर 20.6 अरब डॉलर के साथ राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani), 9वें नंबर पर 17.3 अरब डॉलर के साथ केपी सिंह (Kushal Pal Singh) और 10वें नंबर पर लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) 16.3 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ हैं.
ये भी पढ़ें
Election Results: चुनाव के बाद सबसे ज्यादा फायदे में इस शहर के लोग, जमीन की कीमतों को लगे पंख