Hero MotoCorp Hike Prices: 4 जनवरी 2022 से नई स्कूटर - मोटरसाइकिल की सवारी हुई महंगी, हीरो मोटोकॉर्प ने 2000 रुपये तक दाम बढ़ाने का किया ऐलान
Hero MotoCorp Hike Prices: हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित किया है कि 4 जनवरी 2022 से कंपनी मोटरसाइकिल स्कूटर के दाम बढ़ाने जा रही है.
![Hero MotoCorp Hike Prices: 4 जनवरी 2022 से नई स्कूटर - मोटरसाइकिल की सवारी हुई महंगी, हीरो मोटोकॉर्प ने 2000 रुपये तक दाम बढ़ाने का किया ऐलान Hero MotoCorp Hikes Motorcycle Scooter Prices from 4th January 2022 due to rise in Input Costs, Know detail here Hero MotoCorp Hike Prices: 4 जनवरी 2022 से नई स्कूटर - मोटरसाइकिल की सवारी हुई महंगी, हीरो मोटोकॉर्प ने 2000 रुपये तक दाम बढ़ाने का किया ऐलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/158036fa2c2ccd0240526dee6ac22636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hero MotoCorp Hike Prices: नए साल में नई मोटरसाइकिल और स्कूटर ( Motocycle And Scooter) की सवारी आपके लिये महंगी पड़ेगी. मोटसाइकिल स्कूटर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने ऐलान किया है नए साल कंपनी अपने मोटरसाइकिल स्कूटर की कीमतों में इजाफा करने जा रही है.
4 जनवरी से महंगी मोटरसाइकिल-स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प ने स्टॉक एक्सचेंजों ( Stock Exchanges) को सूचित किया है कि 4 जनवरी 2022 से कंपनी मोटरसाइकिल स्कूटर के दाम तक बढ़ाने जा रही है. दाम में बढ़ोतरी के लिये कंपनी ने बढ़ती लागत ( Rising Input Cost) को जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि कॉमौडिटी के दामों में बढ़ोतरी ( Rise In Commodity Prices ) के चलते उसे कीमत बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है. 2,000 रुपये तक कीमतों में मोटरसाइकिल और स्कूटर के दाम में बढ़ोतरी की जाएगी. साथ ही दाम में बढ़ोतरी मोटरसाइकिल और स्कूटर के मॉडल्स पर निर्भर करेगा. हीरो मोटोकॉर्प के इस फैसले के बीच कंपनी का शेयर 1.87 फीसदी के बढ़त के साथ 2392 रुपये पर बंद हुआ है.
बीते छह महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने तीसरी बार स्कूटर मोटरसाइकिल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे पहले 1 जुलाई 2020 को 3,000 रुपये और 30 सितंबर को 3,000 रुपये दाम में बढ़ोतरी का निर्णय लिया था.
कार कंपनियों ने भी बढ़ाये दाम
दरअसल नए साल से कई ऑटो कंपनियां लागत में बढ़ोतरी के चलते दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है. वहीं टाटा मोटर्स ने भी नए साल से कमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. होंडा मोटर्स ने भी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जाहिर नए साल में कार-एसयूवी खरीदनें के लिये ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)