हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल्स होंगी महंगी: जनवरी से बढ़ेंगे दाम
कंपनी ने एक बयान में कहा, "हालांकि अलग-अलग वाहन की कीमतों में उनके मॉडल के आधार पर और अलग-अलग बाजारों के आधार पर बढ़ोतरी की जाएगी."
नई दिल्ली: देश की प्रमुख 2 व्हीलर मैन्यूफैकचर्रस निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल्स महंगी होने जा रही हैं. हीरो मोटो ने कल ये जानकारी दी कि वह अपने मोटरसाइकिलों की कीमतों में 1 जनवरी 2018 से बढ़ोतरी करने जा रही है.
क्यों बढ़ा रही है कंपनी मोटरसाइकिल्स के दाम कंपनी ने बताया कि दाम बढ़ाने की मुख्य वजह लगातार बढ़ती इनपुट लागत है. कंपनी के मुताबिक, हरेक मॉडल की कीमतों में करीब 400 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा, "हालांकि अलग-अलग वाहन की कीमतों में उनके मॉडल के आधार पर और अलग-अलग बाजारों के आधार पर बढ़ोतरी की जाएगी."
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की थी 3 नई मोटरसाइकिल्स कंपनी ने 21 दिसंबर को 3 नई पैशन प्रो, पैशन एक्स प्रो और स्पेलेंडर 125 को लॉन्च किया था. पैशन प्रो कंपनी की काफी पापुलर बाइक है जिसमें कंपनी ने यूटिलिटी फीचर्स एड किए हैं. स्पेलेंडर जो ग्राहकों की पसंदीदा बाइक है उसमें भी कंपनी ने नए कलर्स, डिस्क ब्रेक, ज्यादा चौड़ा पिछला टायर, मॉडर्न ग्राफिक्स के साथ नए हैडलेंप और क्रोम फिनिश दिया है.
जून 2017 में कंपनी ने बंद किए थे 7 मॉडल आपको बता दें कि जून 2017 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 7 मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन बंद कर दिया था. इसकी मुख्य वजह इन बाइक्स की लगातार घटती बिक्री थी.
एयरटेल पेमेंट बैंक के सीईओ ने आधार दुरुपयोग मामले में दिया इस्तीफा गुजरात, हिमाचल में बीजेपी की जीत से बाजार में पिछले हफ्ते शानदार उछाल 2000 के नोट बंद होने की खबर को वित्त मंत्री ने बताया अफवाह बड़े किसानों को आयकर के दायरे में लाने पर विचार नहीं: केंद्र सरकार TCS ने हासिल किया सबसे बड़ा आईटी करार: नीलसन के साथ 225 करोड़ डॉलर का कॉन्ट्रेक्ट जानिए- कितने फीसदी रेल यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं