Credit Score: फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम
Credit Score Update: क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर बनाने के लिए एक अच्छे क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है, जो आमतौर पर 750 या उससे अधिक हो तो अच्छा माना जाता है.
![Credit Score: फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम High credit score gives you many benefits including discounts on interest rates Credit Score: फटाफट बढ़ा लें अपना क्रेडिट स्कोर, मिलेंगे ढेरों फायदें, बस करना होगा ये काम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/13220754/credit-card-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Credit Score Benefits: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के साथ ही अन्य कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए एक बेहतर क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती है. इसे CIBIL स्कोर के नाम से भी जाना जाता है, जो तीन अंकों की एक संख्या है. यह 300 से 900 के बीच होता है. इससे पता चलता है कि ग्राहक ने पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, ओवरड्राफ्ट को अब तक कैसे मैनेज किया है, लोन का भुगतान समय पर किया है कि नहीं, कहीं आप देय राशि समय पर चुकाने से कहीं चूक तो नहीं गए हैं ये सारी चीजें क्रेडिट कार्ड स्कोर बनाने के लिए जरूरत पड़ती है.
बेहतर क्रेडिट स्कोर के कई फायदें
आमतौर पर 750 या उससे अधिक स्कोर को बेहतर माना जाता है. कम स्कोर वाले ग्राहक को बैंक जोखिम के रूप में देखता है. बैंक को लगता है कि ये कभी भी डिफॉल्ट कर सकते हैं. ऐसे में कई बार बैंक क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम भी कर देता है. बेहतर क्रेडिट स्कोर के कई फायदें हैं.
अधिक क्रेडिट स्कोर वालों को कई बार कम ब्याज दर पर अधिक लोग, लोन चुकाने की पसंदीदा अवधि चुनने जैसी तक सुविधाएं मिलती हैं. कई बार बीमा कंपनियां भी क्रेडिट स्कोर के आधार पर प्रीमियम निर्धारित करती हैं.
एक उच्च क्रेडिट स्कोर की बदौलत ऑटो, हेल्थ या अन्य बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम की राशि भी कम तय की जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि उच्च स्कोर वाले व्यक्तियों को कम रिस्की मानते हुए बीमा कंपनियां प्रीमियम पर छूट प्रदान करती हैं. कभी-कभी तो ऐसे ग्राहकों को पॉलिसी पर 15 फीसदी तक की छूट मिल जाती है.
यूटिलाइजेशन रेश्यो का रखें ध्यान
अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो लोन आसानी से मिलने की संभावनाएं भी अधिक होती हैं. इन्हें इंटरेस्ट पर छूट भी मिलता है, जिससे काफी पैसा भी बचता है. जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रभावी ब्याज दर पर रियायतों के साथ होम लोन की सुविधा प्रदान करता है जो कस्टमर के सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग होते हैं. ऐसे में हमेशा अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने की कोशिश करें.
इसके लिए लोन का भुगतान समय पर करें, आपके कार्ड की जितनी लिमिट है उसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें यानी कि यूटिलाइजेशन रेश्यो का ध्यान रखें. कार्ड की जितनी लिमिट है उसका 30 फीसदी तक ही उपयोग करें. 70 या उससे ज्यादा फीसदी तक के इस्तेमाल से आप रिस्की जोन में आ जाते हैं. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को अधिक कर सकते हैं.
Jobs In 2025 : युवाओं के लिए खास है 2025, प्राइवेट सेक्टर में होने वाली है बंपर हायरिंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)