Senior Citizen FD: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) की ओर से रेपो रेट में पांचवी बार बढ़ोतरी करने से पहले कुछ बैंकों ने फिक्स डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ब्याज में इजाफा किया था. अब फिर फिक्स डिपॉजिट के रेट में इजाफा होने की उम्मीद है. एफडी ब्याज दर (FD Interest Rate) की बात करें तो बैंक वर्तमान समय में 5 से 8 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं. 


अगर आप भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश (Invest in FD) करने का प्लान कर रहे हैं तो यहां दो ऐसे बैंक हैं, जो आपको एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे सकते हैं. हालांकि, यह ब्याज सीनियर सिटीजन को स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से दिया जा रहा है.


Unity Small Finance Bank: यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक 


बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी (Senior Citizen FD) पर 4.5 से लेकर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है. बैंक 9 फीसदी का ब्याज कुछ खास टेन्योर के लिए दिया है. बैंक केवल 181 दिन और 501 दिन के टेन्योर पर 9 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है. इसके अलावा, सेम टेन्योर के लिए आम नागरिक 8.50 प्रतिशत का ब्याज लाभ ले सकते हैं. यह ब्याज नागरिकों को सालाना आधार पर दिया जाएगा. 


Suryoday Small Finance Bank: सुर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक एफडी 


बैंक की ओर से पेश की जाने वाली यह खास टेन्योर वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन को 9.59 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है. इस एफडी का टेन्योर 5 साल के लिए है. वहीं, आम नागरिक के लिए सेम टेन्योर पर एफडी रेट्स 9 फीसदी है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 6 दिसंबर को एफडी के रेट में बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक आम लोगों के लिए 4 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत का ब्याज दे रही है. वहीं, सीनियर सिटीजन को एफडी पर 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.59 फीसदी तक का अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है. 


अन्य स्‍मॉल फाइनेंस बैंक कितना दे रहे ब्याज 


उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक एफडी पर कम से कम 8 फीसदी और अधिकतम 8.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, Ujjivan Small Finance बैंक अधिकतम 8 फीसदी आम नागरिक के लिए और सीनियर सिटीजन के लिए 8.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इसी तरह, Shivalik Small Finance बैंक 7.50 फीसदी से लेकर 8 फीसदी का ब्याज दे रहा है. 


यह भी पढ़ें 
Bank FD vs Post Office TD: पोस्ट ऑफिस या बैंक एफडी, कहां करें निवेश? जानें आपको कहां मिल रहा है ज्यादा रिटर्न