HNI: भारत में बढ़ रही अमीरों की संख्या, इन तरीकों से कमाई कर बैंक बैलेंस बढ़ा रहे 40 साल से कम के युवा
भारत में हाई नेट वर्थ और अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इनमें से अधिकतर 40 साल से कम उम्र के हैं. स्टार्टअप इनकी कमाई का एक अहम जरिया बन रहा है.
भारत में हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. रियल एस्टेट कंसल्टेंसी फर्म एनारॉक की एक स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि देश में हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों की संख्या फिलहाल 850,000 है. साल 2027 तक इनकी संख्या दोगुनी बढ़कर 1.65 मिलियन तक होने की संभावना है. हाई नेट वर्थ वाला व्यक्ति उन्हें कहा जाता है, जिनके पास फाइनेंशियल एसेट या संपत्ति की मात्रा अधिक होती है.
कमाई का ये है जरिया
साल 2024 में कम से कम 1 मिलियन डॉलर तक निवेश योग्य संपत्ति वाले या हाई नेट वर्थ लोग और 30 मिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले अल्ट्रा-हाई-नेट-वर्थ व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होना यह दर्शाता है कि भारत धन सृजन के एक परिवर्तनशील दौर से गुजर रहा है.
हैरान करने वाली बात तो ये है कि देश में 15 फीसदी से अधिक हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति 30 साल से कम उम्र के हैं और इनकी आय का मुख्य स्त्रोत आमतौर पर आईपीओ में निवेश, स्टार्टअप यूनिकॉर्न कंपनी या टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टार्टअप है. इसमें सरकार के 'मेक-इन-इंडिया' अभियान का भी 21 फीसदी तक योगदान है. रियल एस्टेट का 15 फीसदी योगदान है. इसके अलावा, भारतीय निवेशक शेयर बाजार में इक्विटी से भी पैसा कमा रहे हैं.
भारत दे रहा चीन और जापान को टक्कर
जबकि इनमें से 20 फीसदी करोड़पति 40 साल से कम आयु के हैं. एनारॉक ने कहा कि 2030 तक यह संख्या बढ़कर 25 प्रतिशत होने की उम्मीद है क्योंकि आज के युवा अलग-अलग तरह के स्टार्टअप पर निवेश कर अपनी आय के स्त्रोत को बढ़ा रहे हैं.
भारत अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों की संख्या के मामले में दुनिया में छठे स्थान और एशिया में तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में चीन और जापान भारत से आगे है. देश में अल्ट्रा हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों की संख्या 2024 में 13,600 तक पहुंच गई.
अनुमान लगाया जा रहा है कि 2028 तक इसमें 50 फीसदी तक इजाफा होने अनुमान है, जो सालाना 30 फीसदी से कहीं अधिक वृद्धि को दर्शाता है. भारत में 850,000 से अधिक हाई नेट वर्थ वाले व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें
देश के इन दिग्गज निवेशकों ने साल 2024 में की ताबड़तोड़ कमाई, लिस्ट में झुनझुनवाला से आशीष कचौलिया तक