Taxpayers With High Income: देश में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या में 5 गुना इजाफा हुआ है. एसबीआई ने रिसर्च रिपोर्ट (SBI Research Report) जारी किया है जिसमें ये खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया कि वित्त वर्ष 2013-14 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आय वालों की संख्या केवल 23 थी जो मोदी सरकार के 7 साल के कार्यकाल के दौरान बढ़कर 136 हो गई है.
5 गुना बढ़ गए 100 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले
एसबीआई के रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा इनकम वालों की संख्या 23 थी. और इन 23 लोगों की कुल आय 29,920 करोड़ रुपये थी. इसके बाद मोदी सरकार के सत्ता में आ गई. और मोदी सरकार के सात सालों के कार्यकाल के दौरान वित्त वर्ष 2020-21 में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या 136 हो गई है. यानि बीते 7 सालों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों की संख्या में करीब 5 गुना यानि 491 फीसदी का इजाफा हुआ है.
कुल आय में घट रही हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में कुल टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के इनकम में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आय वाले इन 23 लोगों के इनकम की हिस्सेदारी 1.64 फीसदी थी. इसके बाद के सात वर्षों में भले ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा आय वालों की संख्या में 491 फीसदी का इजाफा हो गया लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में सभी टैक्सपेयर्स के कुल इनकम में हिस्सेदारी घटकर 0.77 फीसदी पर आ गई. डेटा के मुताबिक सभी कैटगरी के लोगों के इनकम में बढ़ोतरी देखी जा रही है लेकिन ऊपर और नीचे दोनों की तरफ से इनकम के बड़े दायरे में कमी आ रही है.
इस कैटगरी का ITR 300 गुना बढ़ा
एसबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक 5 से 10 लाख रुपये सालाना इनकम कमाने टैक्सपेयर्स जिन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल किया है उनकी संख्या में एसेसमेंट ईयर 2013 -14 और एसेसमेंट ईयर के दौरान 295 फीसदी यानि 3 गुना इजाफा हुआ है. 10 से 25 लाख रुपये तक कमाने वाले टैक्सपेयर्स जिन्होंने इसी अवधि में आईटीआर भरा है उनकी संख्या में भी 3 गुना बढ़ोतरी देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें
SBI Report: एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट ने किया दावा, कम हो रही देश में आर्थिक असमानता