Rented Flats: मुंबई में 70K में मिल रहा रेंट पर फ्लैट, महिला वकील का पोस्ट हुआ वायरल
Rented Flat: महिला वकील के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने मुंबई में बढ़ते किराये को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है.
Flat Rent in Mumbai: भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में घर खरीदने के साथ-साथ किराये पर लेना भी दिन प्रतिदिन बेहद महंगा होता जा रहा है. शहर में 1 BHK फ्लैट का किराया आसमान छू रहा है जिसके कारण आम लोगों के लिए किराये पर भी घर लेना मुश्किल हो गया है. हाल ही में एक महिला वकील ने सोशल मीडिया पर मुंबई में बढ़ते रेंट पर अपनी आपबीती सुनाई है जिसके बाद इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया है.
1 BHK का किराया 50K-70K हुआ
विता नाम की महिला वकील ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि मुंबई में 1 BHK का किराया आसमान छू रहा है और यह 50K से लेकर 70K तक पहुंच गया है. इसके साथ ही महिला वकील ने लोगों क परिवारों के साथ रहने की सलाह देते हुए कहा कि लोग इंडिपेंडेंट बनने के चक्कर में मां-बाप से रिश्ते न बिगाड़े. उनके साथ बनाकर रखें और घर में रहे. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ते किराये को देखते हुए लोगों को अपने परिवारों के साथ रहने की सलाह दी है.
खास बात ये है कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. ऐसे में हर साल लाखों लोग रोजगार के कारण मुंबई में आते हैं. ऐसे में यहां के बढ़ते किराये के कारण लोगों के लिए किराये पर भी घर लेना मुश्किल होता जा रहा है. शहर के कई इलाकों में 1 BHK फ्लैट के लिए लोगों को 50 से 70 हजार रुपये प्रति माह तक का किराया देना पड़ रहा है.
1 bhk 50-70 hazar ka mil raha hai mumbai mein maa baap se bana ke rakho bhai koi zarurat nahi hai independent hone ke liye ghar se bhaagne ki
— vita (@kebabandcoke) June 8, 2024
सोशल मीडिया यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
महिला वकील का यह पोस्ट वायरल हो गया है और लोग इसपर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने आश्चर्यचकित होकर लिखा कि 70 हजार रुपये किराया है या ईएमआई, विश्वास नहीं हो रहा है. इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा था कि घर किराये पर लेना भी अब असंभव सा लगने लगा है. एक यूजर ने लिखा कि मुंबई में लोग 3 BHK फ्लैट के लिए महीने का 1 लाख रुपये तक का किराया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
बढ़ गया DA, कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस राज्य में मिला तोहफा