(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Highest Average Salary in India: ज्यादा सैलरी देने के मामले में मुंबई और बेंगलुरु से आगे निकला ये शहर, राज्यों में टॉप पर यूपी
Highest Average Salary in India: भारत में एवरेज सालाना सैलरी करीब 18.91 लाख रुपये है. वहीं महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा सैलरी मिल रही है.
जुलाई 2023 तक एवरेज सैलरी सर्वे का आंकड़ा आ चुका है. भारत में एवरेज सालाना सैलरी 18,91,085 रुपये है, जबकि मोस्ट कामन अर्निंग 5,76,851 रुपये है. वहीं पुरुषों और महिलाओं के बीच सैलरी में अंतर भी ज्यादा है. पुरुषों को एवरेज सैलरी 19 लाख 53 हजार रुपये और महिलाओं को एवरेज वेतन 15 लाख 16 हजार रुपये से ज्यादा मिलता है.
एवरेज सैलरी सर्वे दुनिया भर के 138 देशों के हजारों व्यक्तियों से वेतन डेटा पेश करता है और उसका विश्लेषण करता है. भारत के लिए दी गई जानकारी 11,570 लोगों की सैलरी पर आधारित है. विभिन्न कैरियर फिल्ड में मैनेजमेंट और बिजनेस से सबसे ज्यादा एवरेज इनकम 29 लाख 50 हजार 185 रुपये है. इसके बाद लॉ प्रोफेशन से लोगों को आय हुई है, जिसमें सालाना एवरेज इनकम 27 लाख 2 हजार 962 रुपये हुआ है.
20 साल से अधिक वालों को इतनी सैलरी
सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक, 20 साल से ज्यादा के अनुभव वाले व्यक्तियों को 38 लाख 15 हजार 462 रुपये का वेतन दिया जाता है. वहीं 16 से 20 साल के अनुभव वाले लोगों को 36 लाख 50 हजार से ज्यादा का वेतन मिलता है. वहीं डॉक्टरेट की डिग्री वाले लोग सबसे ज्यादा वेतन एवरेज करीब 27 लाख 52 हजार से ज्यादा कमाते हैं, जबकि हाईस्कूल डिग्री से नीचे के लोग औसतन 11 लाख 12 हजार से ज्यादा सालाना कमाई करते हैं.
किस शहर में सबसे ज्यादा सैलरी
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, शहरों में एवरेज सालाना वेतन के मामले में सोलापुर उच्चतम आंकड़ों वाला शहर बनकर उभरा है, जो प्रति व्यक्ति सालाना 28 लाख 10 हजार 092 रुपये पे कर रहा है. हालांकि इस शहर में सिर्फ दो लोगों का सर्वे किया गया है. वहीं मुंबई में 1,748 लोगों का सर्वे किया गया है, यहां लोगों का एवरेज वेतन 21 लाख 17 हजार से ज्यादा है. इसके अलावा बेंगलुरु में एवरेज सालाना लोगों की सैलरी 21.01 लाख से ज्यादा है. यहां करीब 2,800 लोगों का सर्वे किया गया है.
दिल्ली और अन्य शहरों में लोगों की सैलरी
देश की राजधानी नई दिल्ली में लोगों की एवरेज सैलरी 20 लाख 43 हजार 703 रुपये है. यहां 1,890 लोगों का सर्वे किया गया है. भुवनेश्वर में एवरेज सैलरी 19 लाख 94 हजार 259 रुपये है. राजस्थान के जोधपुर का एवरेज सालाना वेतन19,44,814 रुपये है. पुणे और श्रीनगर में औसत सालाना वेतन 18 लाख 95 हजार 370 रुपये है. वहीं हैदराबाद में सालाना वेतन 18 लाख 62 हजार 407 रुपये है.
राज्यों में एवरेज सैलरी
भारत के यूपी में सबसे ज्यादा एवरेज सैलरी 20,730 रुपये है. यूपी के बाद वेस्ट बंगाल का एवरेज सैलरी 20,210 रुपये है. वहीं महाराष्ट्र में एवरेज सैलरी 20,110 रुपये है. बिहार चौथे नंबर पर एवरेज सैलरी 19,960 रुपये के साथ है. मध्य प्रदेश और राजस्थान पांचवें नंबर पर 19,740 रुपये के साथ हैं.
ये भी पढ़ें
Ex-Dividend Stocks: खरीदने का आखिरी मौका, अगले 5 दिन में एक्स डिविडेंड हो रहे ये 55 स्टॉक