Highest Paid FMCG CEO: नेस्ले इंडिया (Nestle India) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन भारत में फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुडस (FMCG) इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं. नारायणन, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता को पीछे छोड़ इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं.
सुरेश नारायणन पहले पायदान पर
नेस्ले की CY2020 के लिए सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, सुरेश नारायणन ने इस दौरान बतौर सैलरी 17.19 करोड़ रुपये कमाए. जो कि CY2019 में उनकी कुल कमाई 16.17 करोड़ रुपये से 6.3 फीसदी ज्यादा है. वहीं संजीव मेहता की कमाई पिछले साल 19.42 करोड़ रुपये थी और वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे. हालांकि FY21 में उनकी कमाई घटकर 15.4 करोड़ रुपये हो गई और वो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए. जबकि Marico सौगत गुप्ता इस लिस्ट में 14.02 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
FMCG इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ किम लिस्ट
- सुरेश नारायणन (नेस्ले इंडिया)- 17.19 करोड़ रुपये
- संजीव मेहता (हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड )- 15.4 करोड़ रुपये
- सौगत गुप्ता (मैरिको)- 14.02 करोड़ रुपये
- संजीव पूरी (आईटीसी)- 11.95 करोड़ रुपये
- वरुण बेरी (ब्रिटानिया)- 10.52 करोड़ रुपये
- सुनील डीसूजा (टीसीपीएल)- 10.49 करोड़ रुपये
- मोहित मल्होत्रा (डाबर)- 10.22 करोड़ रुपये
- सुशील के गोइनका (इमामी)- 1.4 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें
Coronavirus News Updates: सितंबर में चौथी बार 40 हजार से कम आए कोरोना मामले, 24 घंटे में 260 की मौत