LIC Jeevan Akshay Plan Interest Rate: अगर आपको अपने रिटायरमेंट के बाद घर चलाने की टेंशन परेशान कर रही हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती हैं. अगर आप प्राइवेट जॉब में है, और रिटायरमेंट के बाद आपको हर महीने 20 हज़ार रुपए मिल जाये, तो आपका घर खर्च आसानी से चल सकता है. आपके लिए सबसे भरोसेमंद भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) एक शानदार प्लान लेकर आई हैं.


LIC Jeevan Akshay Plan 
LIC आपके लिए जीवन अक्षय प्लान (Jeevan Akshay Plan) लेकर आई हैं. ये भारत की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है. इसमें निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है. अगर आप LIC के अच्‍छी पॉलिसी खरीदना चाहते हैं. हम आपको इस खबर में जीवन अक्षय प्‍लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इस पॉलिसी में आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होगा, उसके बाद आप हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिल सकेंगी.


हर महीने मिलेगी इतनी पेंशन 
अगर आपकी 75 साल की उम्र है. तो आपको एकमुश्‍त 610800 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस पर उनका सम-एश्योर्ड अमाउंट 6 लाख रुपये रहेगा. इस तरह सालाना पेंशन 76 हजार 650 रुपये, छमाही पेंशन 37 हजार 35 रुपये, तिमाही पेंशन 18 हजार 225 रुपये होगी. वहीं मासिक पेंशन 6 हजार 08 रुपये आपको मिलेंगे. जीवन अक्षय प्लान के तहत 12000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है. 


इतना होगा निवेश
आपको बता दें कि ये पेंशन निवेशक को जिदंगी भर यानी मृत्यु तक मिलती रहेगी. अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन लेना चाहते हैं. आपको बता दें कि एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा.


क्या हैं फायदे 
मालूम हो कि Jeevan Akshay Plan के कई फायदे हैं. जैसे आप इस पॉलिसी को खरीदने के सिर्फ 3 महीने बाद ही लोन ले सकते हैं. इस पॉलिसी में निवेश की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आपको इस स्‍कीम में कम से कम 1 लाख रुपये निवेश करना होगा.  


ये भी पढ़ें- 


Mutual Fund: 10 हज़ार रुपए की SIP ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, जानें कितना मिला फंड