Himachal Election: किसी के पास अरबों की संपत्ति तो किसी के पास नहीं अपनी कार, मिलिए सबसे अमीर और गरीब प्रत्याशियों से
चुनाव में अमीर गरीब सभी किस्मत आजमाते हैं. हिमाचल प्रदेश में कई अमीर विधानसभा पहुंचे तो कुछ हारे भी हैं. तमाम गरीबों ने भी नेता बनने की कवायद की
भारतीय लोकतंत्र ने अमीर और गरीब सभी को नेतागीरी करने का अवसर दिया है. एक तरफ जहां अरबपति, भूतपूर्व राजे-महराजे विधानसभाओं और संसद में पहुंचने की कवायद करते है, वहीं गरीब गुरबों से लेकर ठेला-खोमचा वालों को भी हक मिला है कि वे संसद और विधानसभाओं में जा सकें. आइए जानते हैं कि किन-किन आर्थिक स्थितियों वाले लोग हिमाचल प्रदेश की नवनिर्वाचित विधानसभा में पहुंचे हैं.
बलबीर सिंह वर्मा
बलबीर सिंह वर्मा भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं. वह चोपल विधानसभा से हैं. इस साल के सबसे अमीर प्रत्याशी वर्मा ही हैं. विभिन्न खबरों के मुताबिक वर्मा की कुल संपत्ति 128 करोड़ रुपये से ऊपर है. Himachal elections में उन्हें 25,873 मतदाताओं का प्यार मिला और वह जीत का सेहरा बांधकर विधानसभा पहुंच गए.
विक्रमादित्य सिंह
बुशहर राजपरिवार के विक्रमादित्य सिंह का जन्म शिमला में हुआ था. उनकी कुल घोषित संपत्ति 101 करोड़ रुपये है. वह अमीर नेताओं में दूसरे स्थान पर हैं. वह शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक हैं. उन्हें राजनीति विरासत में मिली है. वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह के पुत्र हैं. Himachal elections में वह भी विधानसभा में पहुंचने में कामयाब रहे.
आरएस बाली
कांग्रेस के नेता रहे गुरमुख सिंह के पुत्र आरएस बाली अमीर विधायकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपदा 92 करोड़ रुपये है.
आइए अब जानते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर किन लोगों ने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई
कैलाश चंद
राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कैलाश चंद हिमाचल प्रदेश से चुनाव लड़ने वाले सबसे गरीब आदमी हैं. उन्होंने सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। खबरों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति महज 3,000 रुपये है.
अमृता चौधरी
गरीब प्रत्याशियों की सूची में दूसरे स्थान पर अमृता चौधरी हैं. खबरों के मुताबिक उनकी कुल संपदा 5,500 रुपये है. वह हिंदू समाज पार्टी की नेता हैं. भट्टियाट विधानसभा क्षेत्र उन्हें हार मिली है.
आशीष कुमार
निर्दल प्रत्याशी आशीष कुमार तीसरे सबसे गरीब आदमी हैं, जो चुनावी मैदान में कूदे. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे कुमार की कुल संपदा 7,440 रुपये है. हालांकि विधानसभा चुनाव में भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और वह हार गए हैं.
ये भी पढ़ें-
कहीं आप इंपोर्टेड क्वालिटी के चक्कर में जीएम तेल तो नहीं खा रहे हैं, जानें क्या है हकीकत