हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आज राज्य सरकार ने तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सरकारी कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए एक जनवरी, 2018 से महंगाई भत्ते (डीए) में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है.


स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता एरियर का भुगतान सितंबर के वेतन के साथ किया जाएगा, इससे पहले मुख्यमंत्री ने राष्ट्रध्वज फहराया.


इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, कार्यक्रम में पुलिस की टुकड़ियों, होम गार्ड के जवानों, नेशनल कैडेट कोर व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने परेड में भाग लिया. राज्य के सभी 12 जिलों में इसी तरह के स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किए गए.



नोटबंदी के बाद लोन हुए सस्ते, बैंकों की ब्याज दरें घटीं: पीएम मोदी

सहारा को झटकाः एंबी वैली प्रोजेक्ट की नीलामी शुरू, रिजर्व प्राइस 37,392 करोड़ रुपये

जेपी इंफ्रा की संपत्ति बेच अटकी परियोजनाएं पूरी करने की संभावनाएं खंगालने में जुटी सरकार

जुलाई में थोक मंहगाई दर 1.88 फीसदी बढ़ी, खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी