Mustard Oil Price: यहां 37 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ सरसों का तेल, जानें किसे मिलेगा फायदा
Mustard Oil Price: पहले बीपीएल लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर दिया जाता था. वहीं एपीएल कार्डधारकों को खाने का तेल 47 रुपये प्रति लीटर मिलता था.
Mustard Oil Price: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद लगातार एक के बाद एक बड़े निर्णय लिए गए. देश में बढ़ती महंगाई के बीच राज्य सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है. दरअसल हिमाचल की सुक्खू सरकार ने राज्य के राशन कार्ड धारकों को सस्ते में सरसों का तेल देने की घोषणा की है. दरअसल अब राज्य में राशन कार्डधारकों को सरकारी राशन केंद्रों पर सरसों का तेल 110 रुपये प्रति लीटर दिया जाएगा. यानी कि राज्य में लाभार्थियों के लिए सरसों का तेल 37 रुपये सस्ता हो गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की.
बीपीएल लाभार्थियों को इस दाम पर मिलता था तेल
जून 2023 से पहले अन्त्योदय अन्न योजना के तहत बीपीएल लाभार्थियों को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर दिया जाता था. वहीं गरीबी रेखा से ऊपर वालों (एपीएल) वालों को सरसों का तेल 147 रुपये प्रति लीटर मिलता था. सीएम ने कहा कि समाज के सभी लोगों को राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया. राज्य सरकार के अनुसार राज्य में कुल 19,74,790 कार्डधारक हैं, जिन्हें 5,197 केंद्रों से खाद्य सामान उपलब्ध कराया जा रहा है.
राज्य सरकार को होगा लाभ
पहले राज्य सरकार 20 रुपये का उपदान देती थी. अब सरसों के तेल पर 10 रुपये का उपदान कम किया गया है. इससे राज्य सरकार को मासिक चार लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा. शिमला में राज्य सरकार ने कहा सीएम ने कहा कि सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. बता दें कि मार्च में खाद्य तेल यानी एडिबल ऑयल के इंपोर्ट के आंकड़े में बड़ा इजाफा देखा गया है. मार्च 2023 में एडिबल ऑयल का आयात 8 फीसदी बढ़कर 11.35 लाख टन हो गया. मार्च में खाने के तेल का आयात 11,35,600 टन रहा.
ये भी पढ़ें: