Hindenberg Research: भारत में अडानी समूह के खिलाफ रिपोर्ट जारी करने वाले शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अमेरिका की सिलीकन वैली बेस्ड एआई कंपनी सुपर माइक्रो कम्प्यूटर (Super Micro Computer Inc) के खिलाफ अपना नया रिपोर्ट जारी किया है. हिंडेनबर्ग ने सुपर माइक्रो कम्प्यूटर पर अकाउंट्स में हेराफेरी और प्रतिबंध के उल्लंघन का आरोप लगाया है जिसके बाद नैसडेक पर लिस्टेड इस कंपनी के स्टॉक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. 


हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने रिपोर्ट में कहा, तीन महीने तक कंपनी के खिलाफ हमारे इंवेस्टीगेशन जिसमें हमने पूर्व कर्मचारियों और एक्सपर्ट्स का इंटरव्यू भी किया है और कानूनी मामलों और कस्टम रिकॉर्ड्स को रिव्यू किया है जिसमें अकाउंटिंग में हेराफेरी, अज्ञात पार्टी के साथ लेनदेन के सबूत, प्रतिबंध, एक्सपोर्ट कंट्रोल विफलताएं और कस्टमर्स से जुड़े कई मुद्दे पाए गए हैं. हिंडनबर्ग रिसर्च के मुताबिक साल 2018 में सुपर माइक्रो कम्प्यूटर को फाइनेंशियल्स डिटेल्स फाइल नहीं करने के चलते डिलिस्ट कर दिया गया था. 2020 में अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने 200 मिलियन डॉलर का अकाउंटिंग नियमों का उल्लंघन पाया था जिसमें गलत रेवेन्यू, खर्च को कम दिखाकर, सेल्स, अर्निंग्स और प्रॉफिट मार्जिन को आर्टिफिशियल तरीके से बढ़ाकर दिखाया गया.   










हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपने नोट में कहा, अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ 17.5 मिलियन के सेटलमेंट के बाद कानूनी विवाद के रिकॉर्ड्स के खंगालने, पूर्व कर्मचारियों के साथ किए इंटरव्यू से पता लगता है कि कंपनी ने उन एग्जीक्यूटिव को फिर ये हायर कर लिया जो अकाउंटिंग स्टैंडल में शामिल थे. कंपनी का पूर्व सीएफओ पर अकाउंटिंग उल्लंघन का आरोप लगा था.   






हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा 2006 में सुपर माइक्रो ने प्रतिबंधित कॉम्पोनेंट्स ईरान एक्सपोर्ट करने अपनी गलती को माना था. हिंडनबर्ग ने 45,000 ट्रांजैक्शन का जिक्र करते हुए कहा कि सुपर माइक्रो ने रूस को भी हाईटेक कॉम्पोनेंट्स एक्सपोर्ट किया है जो कि अमेरिका के एक्सपोर्ट बैन का उल्लंघन है. एनविडिया (Nvidia ) सुपर माइक्रो की प्रमुख पार्टनर होने के साथ उसे चिप भी सप्लाई करती है. टेस्ला भी 2023 से सर्वर सोर्स करती रही है. हालांकि अकाउंटिंग मुद्दों और क्वालिटी चिंताओं के बाद बड़ी कंपनियों ने सुपर माइक्रो के साथ बिजनेस को कम कर दिया है. हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि उसने सुपर माइक्रो कम्प्यूटर में शॉर्ट पोजीशन लिया है जिसके बाद स्टॉक में तेज गिरावट देखी जा रही है.  


ये भी पढ़ें 


Fake Trading Scam: मोटे मुनाफे की लालच में फेक ट्रेडिंग ऐप के झांसे में फंस रहे निवेशक, जीरोधा के नितिन कामथ ने जताई चिंता