Hindenburge Research: शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट से अमेरिकी मार्केट में खलबली मचा दी है. ट्विटर के को फाउंडर जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक इंक पर पर हिंडनबर्ग ने नई रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी ने सरकार के साथ धोखाधड़ी किया है. साथ ही निवेशकों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया है. 


हिंडनबर्ग की ये नई रिपोर्ट आने के बाद से ही जैक डोर्सी की संपत्ति तेजी से घटी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार को डोरसी की संपत्ति में 52.6 करोड़ डॉलर की गिरावट आई, जो मई के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. 11 फीसदी की गिरावट के बाद अब उनकी संपत्ति 4.4 अरब डॉलर रह गई है. 


हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में ये भी दावा किया है कि ब्लॉक ने पेमेंट को लेकर धोखा किया है. वहीं गलत तरीके से राजस्व पैदा किया है. इसके अलावा यूजर्स को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. बता दें कि जैक डोर्सी की कंपनी ब्लॉक व्यापारियों ओर यूजर्स के लिए पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं पेश करता है. 


दो साल तक चला इंवेस्टिगेशन 


हिंडनबर्ग ने अपने रिपोर्ट कहा है कि ब्लॉक के व्यवसाय के पीछे जादू डिरप्टिव इनोवेशन नहीं है, बल्कि उपभोक्ताओं और सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी की सुविधा के लिए कंपनी की इच्छा, विनियमन से बचने, शिकारी ऋणों और फीस को क्रांतिकारी तकनीक के रूप में तैयार करना और निवेशकों को गुमराह करना है.


कंपनी ने आरोपो से किया इनकार 


जैक डोर्सी की कंपनी ने हिंडनबर्ग की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. कंपनी ने कहा है कि वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का पता लगाएगी. गुरुवार को इसके शेयर 15 फीसदी गिरकर बंद हुए, लेकिन उससे पहले ब्लॉक इंक के शेयर 22 फीसदी तक नीचे जा चुके थे. 


गौतम अडानी की इतनी गिरी संपत्ति 


हिंडनबर्ग ने इससे पहले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे गौतम अडानी की कंपनी पर रिपोर्ट तैयार किया था, जिसके बाद उनकी संपत्ति 60 अरब डॉलर पर आ चुकी है और अमीरों की लिस्ट में 21 नंबर पर पहुंच गए हैं. 


ये भी पढ़ें


Hindenberg Research: अब हिंडनबर्ग ने जैक डोर्सी के नेतृत्व वाली पेमेंट फर्म Block Inc के शेयरों को किया शॉर्ट, 18 फीसदी गिरा स्टॉक