HAL Share: एचएएल के शेयर में दिखेगी रौनक, रक्षा मंत्रालय ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीद के जारी किया RFP
HAL Stock Price: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिल रहे एक के बाद एक आर्डर के चलते इसके स्टॉक में गजब की तेजी देखने को मिली है.
![HAL Share: एचएएल के शेयर में दिखेगी रौनक, रक्षा मंत्रालय ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीद के जारी किया RFP Hindustan Aeronautics Limited Gets RFP For Procurement Of 156 Light Combat Helicopter By Defence Ministry HAL Share: एचएएल के शेयर में दिखेगी रौनक, रक्षा मंत्रालय ने 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर खरीद के जारी किया RFP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/17/077595b1ae17a319ecf76cf0405d232c1718637042148267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HAL Share Price: मंगलवार को शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स (Defence Sector Stocks) में रौनक देखने को मिल सकती है. खासतौर से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) में शानदार तेजी देखी जा सकती है. रक्षा मंत्रालय ( DEfence Ministry) ने एचएएल (HAL) को 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर के प्रॉक्योरमेंट के लिए आरएफपी (Request for Proposal) जारी किया है.
स्टॉक एक्सचेंजों के पास फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने ये जानकारी दी है. एचएएल ने सेबी (SEBI) रके रेग्यूलेटरी नियमों के तहत कहा, हम ये सूचित करना चाहते हैं मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस (Ministry of Defence) ने 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर ( Light Combat Helicopter) के खरीद के लिए आरएफपी (RFP) जारी किया है जिसमें 90 हेलीकॉप्टर इंडियन आर्मी (Indian Army) के लिए और 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायु सेना के लिए प्रोक्योर किया जाएगा.
इसी वर्ष रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 लाइट कॉमबैट एयरक्रॉफ्ट (LCA Mk-1A) तेजस (Tejas) के लिए टेंडर जारी किया था. नवंबर 2023 में डीएसी ( Defence Acquisition Council) ने 97 तेजस विमान के खरीद को मंजूरी दी थी. इन फाइटर प्लेन के खरीद पर 67,000 करोड़ रुपये का लागत आने का अनुमान है.
हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिल रहे एक के बाद एक आर्डर के चलते इसके स्टॉक में गजब की रौनक देखने को मिली है. 14 जून 2024 के कारोबारी सत्र में स्टॉक 1.89 फीसदी के उछाल के साथ 5199.60 रुपये पर क्लोज हुआ था. 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनने के चलते एचएएल का शेयर 5 जून को 3918 रुपये तक जा लुढ़का था. लेकिन निचले लेवल से स्टॉक ने गजब की वापसी की है. 5 जून के बाद से स्टॉक में 1300 रुपये का उछाल आ चुका है. वहीं स्टॉक के चाल पर नजर डालें तो एक महीने में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने 27 फीसदी, एक साल में 180 फीसदी, 2 वर्ष में 450 फीसदी और 3 साल में 900 फीसदी और 5 सालों में 1400 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
ये भी पढ़ें
जानें SIP से जुड़े सवालों का जवाब यहां पर, लार्ज-मिड और स्मॉल कैप में कौन है एसआईपी के लिए बेहतर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)