HAL Share Price: डिफेंस सेक्टर में कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) का ऑफर फॉर सेल 4.51 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 23 मार्च को ओएफएस गैर-रिटेल निवेशकों के खुळा था. उनके लिए 52,66,603 शेयर्स आवेदन के लिए उपलब्ध थे. और कुल 2,37,58,701 शेयर्स के लिए आवेदन आए हैं. बीएसई पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक गैर-रिटेल निवेशकों के कैटगरी को बेहतर रेस्पांस मिला है और ऑफर 4.51 टाइम्स सब्सक्राइब हुआ है. 


हालांकि सरकार द्वारा ऑफर फॉर सेल के जरिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का शेयर बेचा जाना निवेशकों को रास नहीं आया. फ्लोर प्राइस कम होने के चलते हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. बुधवार को शेयर 2625 रुपये पर क्लोज हुआ था जो गुरुवार को 2475 रुपये तक जा लुढ़का. लेकिन बाजार बंद होने पर शेयर 4.89 फीसदी की गिरावट के साथ 2496 रुपये पर बंद हुआ है.  सरकार ने एचएएल के ऑफर फॉर सेल के 2450 रुपये प्रति शेयर फ्लोर प्राइस (Floor Price) फिक्स किया है.  


शुक्रवार 24 मार्च को रिटेल निवेशकों और गैर-रिटेल निवेशकों जो अपने अनअलॉटेड बिड्स को कैरी फॉरवर्ड करना चाहते हैं वे आवेदन कर सकेंगे. 1.75 फीसदी हिस्सेदारी या 58,51,781 शेयर्स उन्हें ऑफर फॉर सेल में बेचा जाएगा.  ऑफर साइज का 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. फ्लोर प्राइस के हिसाब से स्टॉक एक्सचेंज रिटेल कैटगरी को शेयर अलॉट किए जाने की संख्या पर निर्णय लेंगे. एलएएल के ऑफर ऑर सेल में रिटेल निवेशकों को कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. ऑफर साइज का 5 फीसदी कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है. कर्मचारी 2 लाख रुपये तक के शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं.   


एक साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 13 मार्च को शेयर 2914 रुपये के हाई को छूआ था. जबकि एक साल पहले 28 मार्च 2022 को शेयर 1381 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एक साल में शेयर ने 85 फीसदी, तो दो वर्षों में 153 फीसदी और तीन वर्षों में 360 फीसदी का शेयर में उछाल आ चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Climate Change Impact: जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से भारत के खाद्य सुरक्षा को खतरा! घट सकता है गेहूं - चावल का उत्पादन