156 प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर, ऑलटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड
Hindustan Aeronautics Limited Stock Price: एचएएल के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को स्प्लिट कर 5 रुपये के फेस वैल्यू का नहीं किया जाता तो स्टॉक 5 डिजिट में ट्रेड कर होता.
![156 प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर, ऑलटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड Hindustan Aeronautics Limited Stock On Record High On Getting Tender Of 156 Light Combat Helicopter From Defence Ministry 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर के टेंडर मिलने पर रॉकेट बना HAL का शेयर, ऑलटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/f6af42e66ab46c45904ef3d81c4c2ea21718696705896267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HAL Stock Price: तीन दिनों की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार के मंगलवार को खुलने पर सरकारी क्षेत्र की डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Limited) के स्टॉक के साथ ठीक वैसा ही हुआ जैसी उम्मीद थी. रक्षा मंत्रालय से हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रॉक्योरमेंट के मिले आर्डर के बाद एचएएल का स्टॉक जोरदार तेजी के साथ खुला और देखते ही देखते पिछले क्लोजिंग प्राइस से 5.75 फीसदी के करीब उछाल के साथ 5500 रुपये पर जा पहुंचा.
प्रचंड हेलीकॉप्टर के लिए मिला RFP
सोमवार 17 जून 2024 को हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज के फाइल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसे रक्षा मंत्रालय से 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए आरएफपी (Request for Proposal) जारी किया गया. इन 156 प्रचंड (Prachand) नाम के हेलीकॉप्टर में 90 हेलीकॉप्टर इंडियन आर्मी के लिए और 66 भारतीय वायु सेना के लिए प्रॉक्योर किया जाएगा. इस डील का टेंडर वैल्यू करीब 50,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. और किसी भारतीय कंपनी को हेलीकॉप्टर खऱीद के लिए मिलने वाला ये सबसे बड़ा आर्डर है. इसी खबर के चलते मंगलवार के सेशन में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स का स्टॉक बना हुआ है.
8 सत्र में 40 फीसदी चढ़ा स्टॉक
शुक्रवार 14 जून को एचएएल का का स्टॉक 5200 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. जो आज के कारोबारी सत्र में 5.75 फीसदी या करीब 300 रुपये के उछाल के साथ 5500 रुपये के करीब जा पहुंचा. आपको ये जानकार हैरानी होगी पिछले 8 कारोबारी सत्र में एचएएल के शेयर में 40 फीसदी का उछाल आ चुका है. तो कंपनी का मार्केट कैप 3.66 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
11,000 रुपये का होता HAL का स्टॉक
एचएएल का शेयर आज के सत्र में 5500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पर 28 सितंबर 2023 का 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले स्टॉक को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो स्टॉक्स में स्प्लिट नहीं किया गया होता तो आज एचएएल का शेयर आज 5 डिजिट में 11000 रुपये पर कारोबार कर रहा होता. लेकिन निवेशक स्टॉक को सस्ते दामों पर खऱीद सकें इसके लिए कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये के फेस वैल्यू शेयर के स्प्लिट कर 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर में विभाजित कर दिया.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)