Stock News: इस शेयर ने दिया पिछले एक महीने में 103 फीसदी का मुनाफा, जानें आप भी नाम
Stock News: लगातार गिरते शेयर बाजार में एक ऐसे शेयर के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो निवेशकों की कमाई एक महीने में ही दोगुनी से ज्यादा बढ़ा चुका है. नाम जानकर आपको हैरानी हो सकती है.
Profitable Stock: शेयर बाजार में मचे भारी कोहराम के बावजूद लोकप्रिय एम्बेस्डर कार निर्माण करने वाली वाहन कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के शेयर पिछले एक महीने में 103 फीसदी उछल चुके हैं. पिछले 15 दिनों से हिंदुस्तान मोटर्स अपने निवेशकों के लिए कमाऊ कंपनी बनी हुई है. गुरुवार को दोपहर 2.23 बजे कंपनी के शेयर 23 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार रह रहे थे जबकि एक महीने पहले यह 11 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था. समान अवधि में घरेलू शेयर बाजार करीब पांच फीसदी टूटे हैं.
आज शेयर में गिरावट- क्या खरीदारी का मौका है?
हालांकि आज इस शेयर में गिरावट है और बाजार की कमजोरी से कदमताल मिलाते हुए ये शेयर भी नीचे बना हुआ है. आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर हिंदुस्तान मोटर्स का शेयर 1.15 रुपये या 4.99 फीसदी की गिरावट के साथ 21.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. बीएसई के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 482 करोड़ रुपये है और पिछले कुछ समय में ही निवेशकों की रकम दोगुने से ज्यादा बढ़ चुकी है.
हिंदुस्तान मोटर्स को जानें
गौरतलब है कि हिंदुस्तान मोटर्स की स्थापना आजादी से पहले गुजरात में हुई थी लेकिन 1948 से इसका संचालन पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के उत्तरपाड़ा से होने लगा. इसी जगह से कंपनी ने एम्बेस्डर कार का निर्माण शुरू किया था. कंपनी का एक प्लांट मध्यप्रदेश में इंदौर के पास पीतमपुरा में भी है, जहां 1800 सीसी सीएनजी और एक टन पेलोड वाले मिनी ट्रक विनर के वैरिएंट का प्रोडक्शन होता है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
LPG Connection Costly: एलपीजी कनेक्शन लेना कैसे हो चुका है महंगा, देखिए बढ़े हुए चार्ज की पूरी लिस्ट