HUL Minimalist Deal: जल्दी ही भारत में स्किनकेयर का मशहूर देसी ब्रांड एक मल्टीनेशनल कंपनी का हो जाएगा. जयपुर स्थित यह स्किनकेयर स्टार्टअप मिनिमलिस्ट है. जयपुर स्थित इस स्टार्टअप को अपने हवाले करने के लिए मल्टीनेशनल कंपनी हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने तीन हजार करोड़ की डील पर बातचीत की है. मिनिमलिस्ट ने अभी तीन साल पहले ही यूनिलीवर की इन्वेस्टमेंट विंग से 110 करोड़ जुटाए थे. 


हाल के सालों में डायरेक्ट टू कंज्यूमर कंपनी की सबसे बड़ी बोली


हिन्दुस्तान यूनिलीवर के साथ डील फाइनल होते ही यह हाल के वर्षों में खासकर स्किनकेयर इंडस्ट्री में किसी डायरेक्ट टू कंज्यूमर कंपनी की सबसे बड़ी बोली होगी. मिनिमलिस्ट अपने प्रॉडक्ट सीधे कंज्यूमर को बेचती है. इस डील के साथ ही मिनिमलिस्ट की वैल्यू तीन साल में ही 630 करोड़ से बढ़कर तीन हजार करोड़ की हो जाएगी. मिनिमलिस्ट की आमदनी लगातार बढ़ रही है और इसका प्रॉफिट प्रोफाइल स्टेबल बना हुआ है. मिनिमलिस्ट की आमदनी 2024 में 184 करोड़ की थी. जो 2024 में 89 फीसदी बढ़कर 350 करोड़ की हो गई. इस दौरान प्रॉफिट भी पांच करोड़ से बढ़कर 11 करोड़ हो गया. इस डील के बाद मिनिमलिस्ट की आमदनी 10 गुना हो जाने के उम्मीद है. जबकि इसी तरह की दूसरी डायरेक्ट टू कंज्यूमर स्किनकेयर कंपनी की आमदनी 4.6 गुना से अधिक नहीं है. इसका क्रेडिट काफी हद तक मिनिमलिस्ट के फाइनेंशियल डिसिप्लिन को दिया जा सकता है.


एचयूएल के कहा-ग्रोथ के नए अवसरों की तलाश


मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के प्रवक्ता ने कहा है कि वह भारत के बाजार में यहां के कानून के दायरे में रहकर ग्रोथ के नए अवसर तलाश रहे हैं. समय आने पर सभी जवाब देंगे. मिनिमलिस्ट के फाउंडर भाइयों मोहित यादव और राहुल यादव ने मनी कंट्रोल के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. इस डील की खबर फैलने के बाद शेयर बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है, इसलिए निवेशकों को एचयूएल के शेयर पर नजर बनाए रखनी चाहिए. मिनिमलिस्ट स्किन को सॉफ्ट रखने के साथ ही उसे निखारने के लिए एक से बढ़कर एक रेंज की प्रॉडक्ट पेश करता है. इसमें विटामिन सी और डी के लिए लिक्विड से लेकर एक्टिव हेयर ग्रोथ और सनस्क्रीम प्रॉडक्ट तक शामिल हैं. 


ये भी पढ़ें :


बस इस बात का रखें ध्यान...' Blinkit की 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस पर पीयूष गोयल ने किया कमेंट