क्लीनिक प्लस (Clinic Plus) और लाइफबॉय (Lifebuoy) से लेकर क्लोज-अप (Close-Up) और पेप्सोडेंट (Pepsodent) बनाने-बेचने वाली एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का नाम शायद ही कोई नहीं जानता होगा. कंपनी के कई ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनका इस्तेमाल देश के लगभग सारे घरों में रोजाना होता है. यह दिग्गत एफएमसीजी कंपनी कुछ अन्य कारणों से भी मशहूर है. इनमें से एक है कंपनी के करोड़पति कर्मचारी.


इतनी है एचयूएल के करोड़पतियों की संख्या


हिंदुस्तान यूनिलीवर की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, उसके करोड़पति कर्मचारियों की संख्या में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 25 फीसदी की तेजी आई. अब इनकी संख्या बढ़कर 205 हो गई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 में इनकी कुल संख्या 163 थी. इन कर्मचारियों को एचयूएल करोड़पति क्लब भी कहा जाता है. इसमें वैसे कर्मचारी रखे जाते हैं, जिनकी सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा हो.


40 साल से कम है कई करोड़पतियों की उम्र


कंपनी की सालाना रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, अभी 1 करोड़ से ज्यादा की सैलरी पा रहे उसके कुल कर्मचारियों में एक-तिहाई युवा हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है. यह करीब एक दशक से चले आ रहे ट्रेंड से अलग है क्योंकि अब तक करोड़पति क्लब के लगभग आधे सदस्य 40 साल से कम उम्र के होते थे.


इस करण कहा जाता है सीईओ की फैक्ट्री


हिंदुस्तान यूनिलीवर एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी है. यही कारण है कि एक बार जो एक्सीक्यूटिव हिंदुस्तान यूनिलीवर में काम कर लेते हैं, एफएमसीजी सेक्टर में उनकी डिमांड बढ़ जाती है. अभी के समय में एफएमसीजी सेक्टर में कई ऐसे सीईओ हैं, जो पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर में काम कर चुके हैं. इस कारण से हिंदुस्तान यूनिलीवर को इंडस्ट्री में सीईओ की फैक्ट्री भी कह दिया जाता है.


एचयूएल से निकले हैं ये टॉप एक्सीक्यूटिव


गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मैनेजिंग डाइरेक्टर सुधीर सीतापति (Godrej Consumer Products MD Sudhir Sitapati) पहले हिंदुस्तान यूनिलीवर में फूड्स एंड रिफ्रेंशमेंट के एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर थे. इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ 18 साल काम करने के बाद गीतिका मेहता हर्शे इंडिया की हेड (Hershey India Head Geetika Mehta) बनकर गई. कोलगेट पॉमोलिव ने पिछले साल प्रभा नरसिम्हन (Colgate Palmolive India Head Prabha Narasimhan) को अपनी भारतीय यूनिट में मैनेजिंग डाइरेक्टर बनाया, जो हिंदुस्तान यूनिलीवर में एक्सीक्यूटिव डाइरेक्टर हुआ करती थीं. यह एक तरह से एफएमसीजी सेगमेंट में ट्रेंड बन गया है.


ये भी पढ़ें: पीएफ खाताधारक हो जाएं अलर्ट! आधार में हेरफेर कर इन अकाउंट से निकाल लिए गए करोड़ों रुपये