Hindustan Zinc OFS: निवेशकों के पास मौजूदा प्राइस से 16 फीसदी डिस्काउंट पर अनिल अग्रवाल की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का स्टॉक खऱीदने का मौका है. हिंदुस्तान जिंक का ऑफर फॉर सेल (Hindustan Zinc OFS) 16 अगस्त, 2024 से खुलेगा और निवेशक 19 अगस्त 2024 तक इसमें आवेदन कर सकेंगे. कंपनी ने इस ऑफर फॉर सेल के लिए 486 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया है. इससे पहले हिंदुस्तान जिंक की पैरेंट कंपनी वेदांता (Vedanta) ने ओएफएस रूट के जरिए 3.31 फीसदी स्टेक बेचने का फैसला किया है जो पहले 2.60 फीसदी तय किया गया था. 


हिंदुस्तान जिंक ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए 11 करोड़ की जगह अब 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी. कंपनी ने हिंदुस्तान जिंक के बुधवार के क्लोजिंग प्राइस से 16 फीसदी डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस फिक्स किया है. बुधवार को स्टॉक 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 571.75 रुपये पर क्लोज हुआ है. 


हिंदुस्तान जिंक में हिस्सेदारी दो चरणों में बेचा जाएगा. 16 अगस्त, शुक्रवार को कंपनी की 1.22 फीसदी हिस्सेदारी जिसमें 5.14 करोड़ शेयर्स है उसे गैर संस्थागत निवेशकों को बेचा जाएगा. जबकि 19 अगस्त 2024 को केवल नॉन-रिटेल इंवेस्टर्स को हिस्सेदारी बेची जाएगी. ऑफर फॉर सेल में कंपनी के पास विकल्प है कि वो ओवर सब्सक्रिप्शन होने पर 1.95 फीसदी और भी हिस्सेदारी कंपनी में बेच सकती है. वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि सरकार के पास 29.54 फीसदी स्टेक है. 


हिंदुस्तान जिंक के स्टॉक ने साल 2024 में अपने शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न दिया है. इस वर्ष शेयर में 80 फीसदी का उछाल आ चुका है जबकि दो सालों में 108.9 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 241,582 करोड़ रुपये है. 


कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंजों को ये भी सूचित किया है कि मंगलवार 20 अगस्त 2024 को मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) पर विचार किया जाएगा. इसपर फैसला लेने के लिए हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की बैठक बुलाई गई है. कंपनी जो भी डिविडेंड तय करेगी उसके लिए 28 अगस्त, 2024 रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है जिसके लिए शेयरधारक डिविडेंड हासिल करने के लिए पात्र होंगे.


ये भी पढ़ें 


वित्त मंत्री-RBI गवर्नर की नसीहत के बाद बैंकों ने शुरू किया डिपॉजिर्स को लुभाने का अभियान, लॉन्च कर रहे आकर्षक FD स्कीमें